फोर्ड कारों पर दे रही एक्सटेंडेड वारंटी, जानिये किस मॉडल के लिए करना होगा कितना भुगतान
कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा देने की घोषणा की है। बता दें कि यह वारंटी कार में आने वाली किसी भी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल खराबियों को कवर करेगी। कंपनी द्वारा दी जा रही एक्सटेंडेड वारंटी की अवधि को एक, दो और तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। ग्राहक कंपनी की एक्सटेंडेट वारंटी का लाभ छह साल या 1.50 लाख किलोमीटर तक उठा सकते हैं।
RSA की भी मिल रही सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टैंडर्ड तौर पर फोर्ड की कोई भी कार खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को दो साल या एक लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है। फोर्ड इंडिया अपने ग्राहकों को यह एक्सटेंडेड वारंटी रोड साइड असिस्टेंट (RSA) के साथ दे रही है। इसमें भी उन्हें RSA की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, अगर ग्राहक अपनी कार को बेच रहे हैं तो वे इसको भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
एक्सटेंडेड वारंटी के लिए देने होंगे इतने रुपये
फोर्ड फिगो पर एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 5,999 रुपये से 28,289 रुपये तक का भुगतान करना होगा। वहीं फोर्ड फ्री स्टाइल पर एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा लेने के लिए 6,500-30,089 रुपये देने होंगे। फोर्ड एस्पायर पर एक्सटेंडेड वारंटी 6,499-28,989 रुपये में, फोर्ड इकोस्पोर्ट पर एक्सटेंडेड वारंटी 8,000-40,189 रुपये में, फोर्ड एंडेवर पर एक्सटेंडेड वारंटी 19,500-62,496 रुपये में और फोर्ड मस्टैंग पर 72,899-2,40,501 रुपये में मिल रही है। बता दें ये सभी BS4 मॉडल्स हैं।
BS6 मॉडल्स के लिए करना होगा अधिक भुगतान
BS4 मॉडल्स के अलावा BS6 मॉडल्स के लिए एक्सटेंडेड वारंटी खरीदने पर अधिक भुगतान करना होगा। फोर्ड फिगो, फ्री स्टाइल और एस्पायर के लिए एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 7,499 रुपये से 30,589 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं फोर्ड इकोस्पोर्ट पर एक्सटेंडेड वारंटी 9,024-40,089 रुपये में और फोर्ड एंडेवर पर एक्सटेंडेड वारंटी 26,299-1,25,499 रुपये में मिल रही है। ये सभी BS6 मॉडल्स हैं। इस एक्सटेंडेड वारंटी में आकस्मिक नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा।
ऐनी टाइम वांरटी की भी मिल रही सुविधा
इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को एक अन्य सुविधा दे रही है। फोर्ड इंडिया ग्राहकों को ऐनी टाइम वारंटी ऑफर कर रही है। इसे फैक्ट्री या एक्सटेंडेड वारंटी के समाप्त होने के बाद खरीदा जा सकता है। बता दें कि यह ऐनी टाइम वारंटी एक साल या फिर 20,000 किलोमीटर के लिए होगी। इसके लिए वही वाहन योग्य होंगे, जो 1.20 लाख किलोमीटर से कम की ओडोमीटर रीडिंग के साथ छह साल से ज्यादा पुराने नहीं होंगे।
ऐनी टाइम वारंटी के लिए देने होंगे इतने रुपये
फोर्ड फिगो, फ्री स्टाइल और एस्पायर के लिए ऐनी टाइम वारंटी खरीदने के लिए 9,200 रुपये से 16,000 रुपये देने होंगे। वहीं फोर्ड इकोस्पोर्ट के लिए 13,900-23,300 रुपये और फोर्ड एंडेवर के लिए 26,345-50,000 रुपये देने होंगे।