रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2024 के शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानिए कब होगा आयोजन
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने 2024 मोटोवर्स वार्षिक उत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिया है। मोटोवर्स कंपनी का म्यूजिक और बाइकिंग फेस्टिवल है, जो हर साल गोवा में आयोजित किया जाता है। इस आयोजन का आगामी एडिशन 22-24 नवंबर के बीच वागाटोर हिलटॉप पर आयोजित होगा। मोटोवर्स ना केवल म्यूजिक और बाइकिंग के लिए लोकप्रिय है, बल्कि यह रॉयल एनफील्ड के लिए नई बाइक्स पेश करने का एक प्रमुख कार्यक्रम भी रहा है।
आयोजन में होगी कई प्रतिस्पर्धाएं
पिछले एडिशन की तरह ही इस साल भी रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2024 में स्लाइड स्कूल, हिल क्लाइंब, हंटर मेज चेज और ट्रेल स्कूल प्रोग्राम सहित कई प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यह आयोजन आपके सवारी कौशल को निखारने में मदद करेगा। इसके अलावा, इसमें देशभर से बाइकिंग क्लब और राइडर्स शामिल होंगे और कुछ लोकप्रिय बैंड 3 दिनों तक धूम मचाएंगे। प्रतिभागियों को दुनियाभर के मशहूर राइडर्स और साहसी लोगों से बातचीत करने का मौका भी मिलेगा।
आयोजन में प्रदर्शित होंगी कस्टमाइज बाइक्स
इस आयोजन में कई कस्टम-निर्मित रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल्स के साथ नए मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे, जो उत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी। इसके अलावा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कस्टम मोटरसाइकिल निर्माताओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मोटोवर्स 2024 के लिए अधिकतम 10 सदस्यों वाले व्यक्तियों और समूहों को रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति है।शुरुआती पंजीकरण शुल्क 2,500 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके बाद गोवा में 2024 इंडिया बाइक वीक और TVS मोटोसोल का आयोजन होने की संभावना है।