
हर महीने बचत के लिए इन नियमों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे
क्या है खबर?
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में चाहे कोई मध्यम आय वाला व्यक्ति हो या ज्यादा वेतन पाने वाला, हर किसी के लिए महीने के अंत तक पैसे बचा पाना बहुत मुश्किल हो गया है।
खर्चे तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और आमदनी उसी रफ्तार से नहीं बढ़ रही।
हालांकि, अगर हम पर्सनल फाइनेंस के कुछ आसान नियमों को अपनाएं तो हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करना बिल्कुल संभव है। आइए जानते हैं बचत के ऐसे ही कुछ आसान उपाय।
जांच
बचत को स्वचालित बनाएं और खर्चों की करें जांच
सबसे पहला और आसान तरीका है कि अपनी बचत को ऑटोमैटिक कर दें। यानी आपकी सैलरी आते ही एक तय रकम सीधे सेविंग अकाउंट में चली जाए। इससे पैसे खर्च करने का लालच नहीं रहेगा।
दूसरा, हर महीने अपने सब्सक्रिप्शन और ऑनलाइन सेवाओं की जांच करें, जो काम की न हों, उन्हें तुरंत बंद कर दें।
यह छोटी-छोटी कटौतियां मिलकर बड़ी बचत में बदल सकती हैं और जरूरी चीजों पर खर्च का रास्ता खुलता है।
कमाई
कमाई के नए रास्ते खोजें और बीमा की करें समीक्षा
आज की अनिश्चितता भरी दुनिया में सिर्फ एक कमाई पर निर्भर रहना ठीक नहीं है। कुछ फ्रीलांस काम या ऑनलाइन पार्ट टाइम काम ढूंढ़िए, जिससे एक्स्ट्रा इनकम हो।
इसके साथ ही, अपने बीमा प्लान की हर साल समीक्षा करें। जरूरत से ज्यादा प्रीमियम देकर फायदा नहीं, नुकसान होता है। कोई पॉलिसी अगर आपकी जिंदगी के मौजूदा हालात के हिसाब से सही न हो, तो उसे बदलें या हटाएं।
इससे आप पैसे भी बचाएंगे और सुरक्षा भी मिलेगी।
अन्य
लक्ष्य तय करें और उन्हें समय के साथ बांटे
सिर्फ बचत का मन बना लेना काफी नहीं, आपको यह तय करना होगा कि किस मकसद से बचा रहे हैं।
चाहे घर खरीदना हो या बच्चों की पढ़ाई, हर लक्ष्य के लिए एक समयसीमा जरूर तय करें। फिर उस बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटे, ताकि हर महीने थोड़ा-थोड़ा बचाकर उस मंजिल तक पहुंचा जा सके।
ऐसा करने से आप ट्रैक पर बने रहेंगे और बीच में हार नहीं मानेंगे। यही आदत लंबे समय में बड़ा फर्क लाती है।