
मारुति सुजुकी को इस साल 6 लाख CNG कार बिकने की उम्मीद, निर्यात भी बढ़ाएगी
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी को चालू वित्त वर्ष 2024-2025 में CNG कारों की बिक्री में 30 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस दौरान CNG से संचालित होने वाली गाड़ियों की बिक्री लगभग 6 लाख तक पहुंच सकती है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष में CNG से चलने वाली लगभग 3 लाख गाड़ियों को निर्यात करने का लक्ष्य भी रखा है।
बयान
स्विफ्ट में भी मिलेगा CNG पावरट्रेन का विकल्प
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने कहा, "इस साल हमने यात्री वाहनों में लगभग 4.5 लाख CNG गाड़ियां बेची हैं। हम वित्त वर्ष 2024-25 में 6 लाख CNG वाहन बेचने की उम्मीद कर रहे हैं।"
कंपनी घरेलू बाजार में मारुति वैगनआर, ब्रेजा, डिजायर और अर्टिगा जैसे विभिन्न मॉडल्स के CNG ट्रिम्स बेचती है।
इसके अलावा कार निर्माता हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी CNG अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है।
मारुति अर्टिगा
अर्टिगा CNG के उत्पादन में होगा इजाफा
कंपनी ने बताया है कि मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG की मांग बहुत अधिक है, जिससे आपूर्ति संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं।
भारती ने कहा कि हरियाणा के मानेसर प्लांट में प्रति वर्ष लगभग एक लाख अधिक गाड़ियों का उत्पादन अर्टिगा CNG आपूर्ति की समस्या को दूर कर सकता है।
दूसरी तरफ मारुति खरखौदा में नया प्लांट तैयार कर रही है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2.5 लाख होगी और यह अगले साल चालू हो जाएगा।