Page Loader
रेनो ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम, जानिए अब कितने पैसे देने होंगे
रेनो ने बढ़ाये अपने वाहनों के दाम

रेनो ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम, जानिए अब कितने पैसे देने होंगे

लेखन अविनाश
Jan 11, 2022
06:37 pm

क्या है खबर?

फ्रांस की वाहन निर्माता रेनो अब उन ऑटोमोबाइल ब्रांड में से एक है जिन्होंने नए साल की शुरुआत में अपने वाहनों के लिए कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी में कीगर, रेनो ट्राइबर और क्विड जैसे मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मॉडल और ट्रिम के आधार पर इनकी कीमतों में 10,700 रुपये से 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी मिली है।

#1

रेनो कीगर: कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू

रेनो कीगर को भारत की मिडिल क्लास जनता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। पहले इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये थी, लेकिन कंपनी ने अब इसकी कीमतों में 29,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। कार में वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह BS6 मानकों को पूरा करने वाला 990cc का टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है।

#2

रेनो ट्राइबर: कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू

रेनो का लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) ट्राइबर के नए वेरिएंट को 2021 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कार की RXE, RXL, RXT, और RXZ ट्रिम के आधार पर इसकी कीमतों को 15,000 से 23,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। MPV में मस्कुलर बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 8.0-इंच इंफोटेनमेंट पैनल और चार एयरबैग भी दिए गए हैं। कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

#3

रेनो क्विड: कीमत 4.24 लाख रुपये से शुरू

रेनो क्विड की कीमतों में 16,500 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। वेरिएंट के आधार पर इनकी कीमतों को बढ़ाया गया है। इस हैचबैक में कैस्केडिंग ग्रिल, स्लीक डे टाइम रनिंग लाइट (DRL)और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें 5-सीटर केबिन, 8.0-इंच इंफोटेनमेंट पैनल और ड्राइवर साइड एयरबैग भी दिया गया है। कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67hp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है।

न्यूजबाइट्स प्लस

रेनो लाएगी उड़ने वाली कार

हाल ही में रेनो कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार रेनो 4L की 60वीं एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रही थी और इस अवसर पर कंपनी ने कार का उड़ने वाला मॉडल पेश किया था। रेनो ने मोशन डिजाइन हब 'द आर्सेनल' के साथ मिलकर इस शो-कार को बनाया है, जिसे रेनो एयर-4 नाम दिया गया है। बता दें कि रेनो 100 से अधिक देशों में 4L मॉडल की जबरदस्त बिक्री कर चुकी है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।