Page Loader
टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक पिकअप पर चल रहा काम, जानिए कैसा होगा डिजाइन 
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में सिएरा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश किया था (तस्वीर:टाटा मोटर्स)

टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक पिकअप पर चल रहा काम, जानिए कैसा होगा डिजाइन 

Jun 05, 2023
10:53 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की 1990 के दशक में लोकप्रिय सिएरा SUV को बाजार में फिर से उतारने की तैयारी की जा रही है। कंपनी इस आइकॉनिक कार के इलेक्ट्रिक SUV के साथ इलेक्ट्रिक पिकअप वर्जन पर भी काम कर रही है। हाल ही में सिएरा पिकअप का एक डिजिटल रेंडर सामने आया है, जिसमें इसका डिजाइन दर्शाया गया है। इसमें सिएरा के प्रमुख डिजाइन हाइलाइट रैप-अराउंड रियर विंडो को बरकरार रखते हुए आधुनिक टच मिलने की उम्मीद है।

खासियत 

इलेक्ट्रिक पिकअप में मिलेंगे ये फीचर 

टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक पिकअप कॉन्सेप्ट की अधिकांश खासियत इलेक्ट्रिक SUV के समान होगी, जिसमें स्लीक LED हेडलैम्प्स के साथ एक नया फ्रंट फेसिया, बोनट की चौड़ाई में LED लाइट बार दिया जा सकता है। साइड प्रोफाइल में वाइड बॉडी क्लैडिंग, स्क्वायरिश व्हील आर्च, स्पोर्टी डुअल-टोन एलॉय व्हील और डोर साइड मोल्डिंग मिलने की संभावना है। इसके पावरट्रेन विकल्पों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।