ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बनाम कावासाकी Z650: इंजन, फीचर्स और कीमत देखकर करें तुलना
ट्राइम्फ ने हाल ही में भारत में ट्राइडेंट 660 लॉन्च की है। TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इसमें कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा दो राइडिंग मोड्स वाली इस बाइक में 660cc का दमदार इंजन दिया गया है। इसकी तुलना भारतीय बाजार में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध कावासाकी Z650 से हो रही है। नीचे इन दोनों के सभी फीचर्स बताए गए हैं, जिसके अनुसार इसमें से ग्राहक बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।
डाइनेंशन्स के मामले में कौन सी है बैहतर?
डाइमेंशन्स के मामले में बेहतर विकल्प चुनने के लिए ग्राहकों का इनकी लम्बाई, चौड़ाई और वजन आदि के बारे में जानना जरूरी है। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की लम्बाई 2,020mm, चौड़ाई 790mm और ऊंचाई 1,080mm के साथ-साथ व्हीलबेस 1,407 और वजन 189 किलोग्राम है। इसके फ्यूल टैंक में 14 लीटर फ्यूल आ सकता है। कावासाकी Z650 की लम्बाई उससे कम 2,115mm, चौड़ाई 765mm, ऊंचाई 1,065mm, व्हीलबेस 1,410 और वजन अधिक 191 किलोग्राम है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर है।
बाइक्स में दिए गए ये फीचर्स
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में ऑल LED लाइटिंग, डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्लिप और असिस्ट क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल राइडिंग मोड्स रोड और रेन और सेल्फ कैंसिलिंग इंडिकेटर्स लगाए गए हैं। साथ ही TFT LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से हैंडलबार पर लगे स्विचगियर के जरिये सभी गियर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, कावासाकी Z650 में कोई राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल नहीं दिया है। हालांकि इसमें भी LED लाइटिंग सेटअप और डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है।
किसका इंजन है अधिक दमदार?
इंजन की बात करें तो ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660cc का तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 10,250rpm पर 80bhp की पावर और 6,250rpm का 64Nm का टॉर्क देता है। इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, कावासाकी Z650 में 649cc का दो सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 8,000rpm पर 67bhp की पावर के साथ-साथ 6,700rpm पर 64Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
सेफ्टी के लिए किस बाइक में दिए गए अधिक फीचर्स?
राइडर की सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ और कावासाकी दोनों ही बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में डुअल ABS लगाया गया है। इसके अलावा ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में आगे की तरफ 41mm के अपसाइड डॉउन सेपरेट फंक्शन फोर्क्स (SFF) और पीछे प्रीलोडेड एडजस्टमेंट मोनो शॉक यूनिट लगाई गई है। वहीं, कावासाकी Z650 में आगे की ओर 300mm के पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm के सिंगल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
क्या है कीमतें?
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को कंपनी ने 6.95 लाख रुपये में उतारा है। कावासाकी Z650 की कीमत 6.18 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं। अब ग्राहक कीमत और फीचर्स को देखकर अपनी जरूरत के अनुसार एक विकल्प आसानी से चुन सकते हैं।
इस खबर को शेयर करें