इन फीचर्स के चक्कर में न खरीदें महंगी कार, नहीं होते अधिक उपयोगी
आजकल कारों में कई अच्छे फीचर्स आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ग्राहकों के अधिक काम के नहीं होते हैं। ग्राहक नई कार खरीदते समय इंजन के अलावा इन पर भी बहुत ध्यान देते हैं। कई तो इन फीचर्स के चक्कर में अधकि मंहगी कारें खरीदते हैं। ऐसा करना उनकी बड़ी गलती होती है। उन्हें अधिक पैसे खर्च कर इन फीचर्स वाली कारें नहीं खरीदनी चाहिए। हमने ऐसे 10 फीचर्स बताए हैं, जिन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है।
कीलेस पुश बटन और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स
कीलेस पुश बटन का फीचर आजकल ज्यादातर कारों में मिलता है। हालांकि, इसका अधिक फायदा नहीं है। इससे केवल कार को बिना चाबी के अनलॉक किया जा सकता है और एक बटन दबाकर कार को स्टार्ट किया जा सकता है। इसी प्रकार ऑटोमैटिक हेडलैंप्स का फीचर भी अधिक काम नहीं आता है। मैनुअली भी कार की लाइट्स को ऑफ और ऑन हो सकती हैं। ऑटोमैटिक हेडलैंप्स के लिए अधिक पैसे खर्च कर ऊंचा वेरिएंट लेना समझदारी नहीं है।
सनरुफ और बेज इंटीरियर
अब मीडियम रेंज की कारों में भी सनरुफ का ऑप्शन मिलने लगा है। हालांकि, अधिक गर्म इलाकों में रहने वालों के लिए ज्यादा पैसे लगाकर सनरुफ वाली कार लेना अकलमंदी नहीं है। इससे कार में धूल और गर्मी बढ़ती है। इसी तरह बेज इंटीरियर भी इन दिनों ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। इसमें केबिन की सीटें और डैशबोर्ड आदि सबका रंग बहुत हल्का होता है। इससे वे जल्दी गंदी होती हैं। इसलिए इसे भी नजरअंदाज करना चाहिए।
टच स्क्रीन AC कंट्रोल
कार के एयर कंडीशनर (AC) को कंट्रोल करने के लिए उसमें टच स्क्रीन दी जाने लगी है। इससे ड्राइविंग के समय ड्राइवर का ध्यान ड्राइविंग से हटकर AC का तापमान कम और बढ़ाने पर चला जाता है क्योंकि टच स्क्रीन में सही जगह टच करने के लिए उसे देखना जरूरी है। वहीं, साधारण तरीके यानी बटन आदि से AC को कंट्रोल करने के लिए उस पर अधिक ध्यान नहीं देना पड़ता है। बिना देखे भी उसका उपयोग कर सकते हैं।
प्रोक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइटिंग
आजकल कारों में प्रोक्सिमिटी सेंसर लगा आता है। इससे कार के नजदीक कोई कार या व्यक्ति के आने से उसमें से अलार्म बजने लगता है। भारत जैसे देश में सड़कों पर ज्यादातर अधिक ट्रैफिक रहता है। ऐसे में यह अलार्म बार-बार बजकर कार में बैठे लोगों को परेशान कर सकता है। ऐसा ही कारों में एम्बिएंट लाइटिंग का फीचर मिलता है। हालांकि, इससे कार का केबिन देखने में सुंदर लगता है, लेकिन उसका कोई अधिक फायदा नहीं होता है।
रुफ रेल्स और वॉयस कमांड
इनके अलावा कारों में रुफ रेल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। कुछ ग्राहक तो अपनी कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए अलग से एक्सेसरीज के तौर पर इसे लगवाते हैं। इसके लिए बहुत अधिक खर्च करना पड़ता है और यह इतना उपयोगी नहीं होता है। कार में मिलने वाला वॉयस कमांड भी अधिक उपयोगी नहीं है। इसकी कोडिंग विदेश में बोली जाने वाली भाषा में होती है। इसलिए यहां के लोगों का उच्चारण अच्छी तरह से समझ नहीं आता है।