CNG-LPG वाली कारों में होने वाले हादसों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
गर्मियों में कारों में आगे लगने के मामले बढ़ जाते हैं। खासतौर पर उन कारों में ऐसे हादसे ज्यादा होते हैं, जिसमें डीजल और पेट्रोल की जगह लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) या कंप्रैस्ड नैचुरल गैस (CNG) का उपयोग वैकल्पिक ईंधन के तौर पर किया जाता है।
CNG या LPG से माइलेज का अच्छा मिलता है, लेकिन इसके कई नुकसान भी होते हैं। इसलिए इन हादसों से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
#1
कार लेने के बाद बाहर से न लगवाएं CNG किट
कई लोग कार की ऑरिजनल वारंटी खत्म होने के बाद उसमें CNG किट लगवाते हैं क्योंकि पहले लगवाने से उसकी वारंटी खत्म हो जाती है।
बाहर से LPG या CNG सिलेंडर फिट कराना सही नहीं है। इससे लीकेज की शिकायत आ सकती है।
इसलिए आपको कार खरीदने से पहले यह फैसला करना चाहिए कि आपको केवल पैट्रोल कार लेनी है या उसमें CNG या LPG की सुविधा भी चाहिए। कंपनी गाड़ी की जरूरत के हिसाब से किट फिट करती है।
#2
कंपनी की एक्सेसरीज ही लगवाएं
बाहर से एक्सेसरीज लगवाना भी आपके लिए महंगा पड़ सकता है। शोरूम में एक्सेसरीज महंगी होने से आप बाजार से एक्सेसरीज लेकर कार में लगवा लेते हैं।
फिटिंग के दौरान मैकेनिक कई तारें काट देते हैं या उन्हें खुला छोड़ देते हैं, जिससे हमेशा शार्ट सर्किट होने की संभावना बनी रहती है।
साथ ही ज्यादातर एक्सेसरीज चाइनीज होती हैं। कई बार उनके वोल्टेज मैच नहीं होते, जिससे उनके जलने का डर रहता है। इसलिए हमेशा कंपनी की एक्सेसरीज लगवाएं।
#3
अच्छे मैकेनिक से सर्विस कराएं
फ्री सर्विस खत्म होने के बाद ज्यादातर लोग कंपनी की वजह बाहर से सर्विस कराते हैं।
CNG या LPG वाली कारों के लिए यह सही नहीं है। बाहर के कुछ मैकेनिक अच्छी सर्विस नहीं करते हैं और सर्विस करते समय गलतियां कर जाते हैं।
इसके साथ ही उनके पास वे औजार भी नहीं होते हैं, जो कंपनी के पास होते हैं। इस वजह से सिलेंडर वाली जगह की सर्विस नहीं होती है और आग लगने का खतरा ज्यादा होता है।
#4
अधिक गैस न भरवाएं
सिलेंडर में गैस भरने की एक सीमा होती है। कभी भी आपको 200 के प्रेशर से अधिक गैस नहीं भरवानी चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर किट की सर्विस कराते रहें।
कई बार ओवर फ्यूलिंग और पुर्जे घिसने के कारण भी गैस लीक हो सकती है। इससे आग लग सकती है।
इसके साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि किट की सर्विस कराने के बाद सिलेंडर टेस्ट सर्टिफिकेट जरूर लेें।
#5
गाड़ी के अंदर बैठकर सिगरेट न पिएं
वैसे तो किसी भी गाड़ी के अंदर बैठकर सिगरेट नहीं पीनी चाहिए, लेकिन CNG या LPG वाली कारों में भूल कर भी यह गलती करना आपको भारी पड़ सकता है। इसके साथ ही आपको लंबे समय तक कार में हीटर भी नहीं चलाना चाहिए।
ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। CNG या LPG वाली कारों में इन बातों का ध्यान रखने से हादसे कम होते हैं।