BMW ने भारत में उतारी R नाइन T और R नाइन T स्क्रैम्बलर
ऑटो कंपनी BMW ने भारत में R नाइन T और R नाइन T स्क्रैम्बलर बाइक्स लॉन्च कर दी है। लॉन्चिंग के साथ-साथ इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इन्हें भारतीय बाजर में 17 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत में उतारा है। इन दोनों ही बाइक्स को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके अलावा ये बाइक्स दमदार इंजन्स से लैस हैं।
कैसा है बाइक्स का डिजाइन?
क्लासिक रोडस्टर बॉडी स्टाइल वाली BMW R नाइन T और स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली R नाइन T स्क्रैम्बलर बाइक्स में मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपस्ट्रीम एग्जॉस्ट पाइप और डिजिटल एनालॉग सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। वहीं, बेहतर लाइटिंग के लिए इन बाइक्स में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ हैलोजन हेडलैंप और LED टेललाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही ये डिजाइनर ब्लैक आउट व्हील्स और गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स से लैस हैं।
बाइक्स में दिया गया दमदार इंजन
BMW R नाइन T और R नाइन T स्क्रैम्बलर बाइक्स में कंपनी ने BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,170cc का एयर और ऑइल कूल्ड दो सिलेंडर इंजन दिया है। यह 7,250rpm पर 107.2bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 6,000rpm पर 116Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये बाइक्स 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं। वहीं, इनकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
BMW ने अपनी इन दोनों बाइक्स में राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डायनामिक ब्रेक कंट्रोल, ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) प्रो दिया है। बता दें कि इन दोनों बाइक्स में दो राइडिंग मोड्स रेन और रोड दिए गए हैं। इसके अलावा इन बाइक्स में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के तरफ स्ट्रुट के साथ ट्रैवल डिपेंडेंट डंपिंग लगाए गए हैं।
क्या है कीमत?
इनकी कीमत की बात करें तो R नाइन T स्क्रैम्बलर को देश में कंपनी ने 16.75 लाख रुपये में उतारा है। वहीं, BMW R नाइन T की कीमत भारतीय बाजार में 18.5 लाख रुपये है। कंपनी इन दोनों बाइक्स के साथ स्टैंडर्ड वांरटी दे रही है, जिसके तहत इन्हें खरीदने पर तीन साल के लिए असीमित किलोमीटर की वांरटी मिल रही है। साथ ही वारंटी को अतिरिक्त पैसों में चौथे और पांचवे साल में बढ़ाने का विकल्प भी उपलब्ध है।