स्कोडा 18 मार्च को पेश करेगी अपनी मिड साइज SUV कुशक, मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन्स
ऑटो कंपनी स्कोडा अपनी अपकमिंग मिड साइज SUV कुशक को 18 मार्च को पेश करने वाली है। इसे साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किए गए विजन इन कॉन्सैप्ट पर बनाया गया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस SUV का नाम संस्कृत भाषा से लिया है। कुशक शब्द का अर्थ शासक या राजा होता है। स्कोडा कुशक कंपनी के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसे दो इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा।
MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
स्कोडा की इस अपकमिंग मिड साइज SUV को MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस मिड साइज SUV में ढलान वाली छत, एक बड़ा एयर वेंट, क्रोम ग्रिल और एक मस्कुलर बोनट और 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील लगाए गए हैं। साथ ही इस कार में इंडिकेटर माउंटेड ORVMs, हेडलाइट्स और L की डिजाइन की टेललाइट्स से भी लैस होगी। बता दें कि इसका व्हीलबेस 2,651mm है।
कैसा होगा केबिन?
कंपनी ने अपनी अपकमिंग मिड साइज SUV में कई फीचर्स से लैस एक आरामदायक केबिन दिया है। यह भारत में स्कोडा की पहली कनेक्टेड कार होगी। बता दें कि इसमें माईस्कोडा कनेक्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इसमें सनरूफ, एयर कंडीशनर (AC) और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया जा सकता है।
दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी कार
स्कोडा कुशक दो TSI इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन और 1.5 लीटर का चार सिलेंडर TSI इंजन दिया जाएगा। ये इंजन्स तीन गियरबॉक्स इंजन्स के साथ आएंगे, जिसमें छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमाटिक गियगबॉक्स के साथ-साथ सात स्पीड DSG गियरबॉक्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा और EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा।
क्या होगी कीमत?
स्कोडा कुशक की सटीक कीमत का पता लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे देश में 10-16 लाख रुपये के बीच में उतार सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा।