पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के हुई कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कुछ दिन पहले इस वायरस ने पूर्व ओपनर बल्लेबाज तौफीक उमर और जफर सरफराज को अपनी चपेट में लिया था और अब इसने पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी को भी अपना शिकार बना लिया है। अफदीरी के जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि हो गई है। अफरीदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।
दो दिन से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे अफरीदी
अफरीदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं, मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण किया गया और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव हूं। मुझे शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की आवश्यकता है, इंशाअल्लाह।' इस ट्वीट के बाद उनके प्रशंसकों को खासा झटका लगा है। उनके फैंस अफरीदी के ट्वीट पर रीटि्वट करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
यहां देखें अफरीदी का ट्वीट
लोगों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए अफरीदी?
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अफरीदी ने अपने NGO 'शाहिद अफरीदी फाउंडेशन' के जरिए जरूरतमंदों की मदद करने की मुहिम छेड़ रखी थी। इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आए थे। अफरीदी ने गत दिनों पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान का भी दौरा किया था। ऐसे में संभावना है कि अन्य लोगों के संपर्क में आने के कारण ही वह वायरस की चपेट में आ गए।
पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने की अफरीदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना
अफरीदी द्वारा ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज, सोहेल तनवीर और कामरान अकमल सहित अन्य ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया, "आप शुरू से ही फाइटर के रूप में रहे हैं और मुझे पूरा यकीन है कि आप लड़ेंगे और इस वायरस को जल्दी ही हरा देंगे। आप जल्दी से स्वस्थ हों, आपके लिए यही मेरी कामना है।"
ऐसा रहा अफरीदी का क्रिकेट करियर
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे में 8,064 रन बनाए हैं। इसी तरह 27 टेस्ट मैचों में 1,716 और 99 टी-20 में 1,416 रन भी बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 395, टेस्ट में 48 और टी-20 में 98 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इन क्रिकेटरों के भी हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि अफरीदी कोरोना की चपेट में आने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेट नहीं है। उनसे पहले पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज और पूर्व पाकिस्तानी ओपनर तौफीक उमर के भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से जफर सरफराज की तो 13 अप्रैल को मौत हो गई, जबकि उमर 14 दिन के होम आइसोलेशन के बाद ठीक हो गए हैं। इसी तरह स्कॉटलैंड के माजिद हक और दक्षिण अफ्रीका के सोलो न्क्वेनी भी संक्रमित हो चुके हैं।
पाकिस्तान और विश्व में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77.57 लाख हो गई है। इनमें से 4,28,632 लोगों की मौत हो चुकी है और 39.75 लाख लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 33.53 लाख सक्रिय मामले हैं। इसी तरह पाकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़कर 1,32,405 हो गए हैं। इनमें से 2,551 लोगों की मौत हो चुकी और 50,056 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।