चीन: कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद बीजिंग के कई हिस्सों में लॉकडाउन
चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए मामले सामने आने के बाद शहर के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी मामले एक स्थानीय शिनफडी (Xinfadi) मीट मार्केट से जुड़े हैं। मार्केट के 517 व्यापारियों और कर्मचारियों से लिए गए सैंपल में से 45 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद मार्केट को पूरी तरह से बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है।
चॉपिंग बोर्ड से हुई संक्रमण की शुरुआत
मार्केट के प्रमुख ने बताया कि यह वायरस सबसे पहले सैल्मन (एक प्रकार की मछली) को काटने के लिए इस्तेमाल हो रहे चॉपिंग बोर्ड पर पाया गया था। वहां से संक्रमण दूसरे लोगों तक फैला। इसके बाद शहर की सभी मार्केट से सैल्मन को हटा दिया गया है। वहीं शहर की सब्जी और फलों की एक मार्केट से भी चार लोगों के संक्रमित होने की खबरें हैं। यहां भी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है।
बीजिंग में 56 दिनों बाद मिले कोरोना के मामले
मार्केट को बंद करने का फैसला शुक्रवार को उस समय लिया गया, जब मीट रिसर्च सेंटर में काम करने वाले दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए 10,000 से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। साथ ही सोमवार से पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल खोलने की योजना टाल दी गई है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में भी जांच की जाएगी।
दो महीने बाद बीजिंग में मिला बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाला मामला
बीते गुरुवार को दो महीने बाद पहली बार बीजिंग में किसी ऐसे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई, जो शहर से बाहर नहीं गया है। इसके बाद शुक्रवार को चीन में 11 नए मामले सामने, जिनमें से सात लोगों में कोई लक्षण नहीं थे। कुल 11 मामलों में से पांच ऐसे हैं जो विदेशों से चीन लौटे हैं। इसके साथ ही चीन में कोरोना वायरस के कुल मामले 83,075 हो गए हैं और 4,634 लोगों की मौत हुई है।
नए मामलों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
बीजिंग में नए मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से यह शहर बाकी दुनिया से अलग-थलग है। सरकार यहां विदेशों से आने वाली किसी भी उड़ान को उतरने नहीं दे रही है। विदेशों से आने वाली या चीनी नागरिकों को लाने वाली सभी उड़ानों को दूसरे शहरों में उतारा जा रहा है। यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन के बाद ही बीजिंग में आने की अनुमति है।
लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप
पिछले साल के अंत में शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक 76.5 लाख इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 4.26 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत और यूनाइटेड किंगडम इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। भारत में संक्रमितों की संख्या अब तक 3 लाख से ज्यादा हो गई है।