आतंक के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान, सीमा पर संयम बरते दोनों देश- अमेरिका
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान से सीमापार सैन्य कार्रवाई को रोकने और स्थिरता की तरफ लौटने की अपील करता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। अब किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई स्थिति को और खराब करेगी।
आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना न बने पाकिस्तान- अमेरिका
अमेरिका ने पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धताओं का पालन करते हुए आतंक के खिलाफ कार्रवाई और उनकी फंडिंग को रोकने की बात कही है। अमेरिका का यह बयान भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए उस डोजियर के बाद आया है, जिसमें पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के हाथ होने के सबूत हैं। भारत ने इसमें पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित संगठन को मौजूदगी की बात भी कही है।
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
बीती 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में जम्मू से श्रीनगर जा रहे CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
अमेरिका का बयान
अमेरिका ने अपने बयान में कहा, 'सीमा पार आतंकवाद और पुलवामा में CRPF पर हमले जैसी स्थिति क्षेत्र में सुरक्षा के लिए गंभीर स्थिति पैदा करती है। हम पाकिस्तान से आतंकियों को पनाह न देने और उनकी फंडिंग रोकने की बातों पर कायम रहने की अपील करते हैं।' बता दें, कि भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डोजियर सौंपा है, जिसके बाद अमेरिका की तरफ से यह बयान आया है।
आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ अमेरिका
अमेरिका ने आतंकियों के खिलाफ की वायुसेना की कार्रवाई पर भारत का समर्थन किया है। भारत के सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियों को इस बारे में फोन कर जानकारी दी। अमेरिका ने भारत की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि वह आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है। बता दें, अमेरिका ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की थी।
अमेरिका समेत इन देशों ने पेश किया मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने UNSC में यह प्रस्ताव दिया है। इन देशों ने अपने प्रस्ताव में मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने, उसकी संपत्ति जब्त करने और उसकी विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 13 मार्च तक का समय दिया गया है।