Page Loader
पुलवामा हमला: जानिए क्रिकेट में किस तरह उठी आतंक के खिलाफ आवाज़

पुलवामा हमला: जानिए क्रिकेट में किस तरह उठी आतंक के खिलाफ आवाज़

Feb 18, 2019
05:03 pm

क्या है खबर?

जहां एक तरफ देश में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोग पाकिस्तान और आतंकी संगठनो को करारा जवाब देने की बात कर रहे हैं। वहीं क्रिकेट जगत में भी आतंक के खिलाफ एक अलग तरीके से आवाज़ उठी है। इसी कड़ी में हाल ही में डी स्पोर्ट और आईएमजी रिलायंस ने पाक की घरेलू टी-20 लीग PSL 2019 के प्रसारण को बंद करने का फैसला किया है। आइये जानते हैं कि पुलवामा अटैक के बाद क्या कुछ हुआ।

आतंक के खिलाफ आवाज़

डी स्पोर्ट और आईएमजी रिलायंस नहीं दिखाएगा PSL 2019

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलावामा में आतंकी हमले के बाद PSL के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर डी स्पोर्ट ने इसके प्रसारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद आईएमजी रिलायंस (IMG-Reliance) ने भी पुलवामा हमले के विरोध में PSL 2019 के प्रसारण से हटने का फैसला किया है। आईएमजी रिलायंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजे ई-मेल में कहा, "पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए आईएमजी रिलायंस तुरंत प्रभाव से PSL की प्रसारण सेवा से हट रहा है।"

प्रतिक्रिया

आईएमजी रिलायंस के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया

आईएमजी रिलायंस के PSL 2019 के प्रसारण से हटने के बाद PCB ने एक प्रेस विज्ञप्ति के रूप में बयान जारी किया है। PCB ने कहा, "हमें आईएमजी रिलायंस द्वारा सूचित किया गया कि वे PSL 2019 के शेष मैचों के लिए हमारे साथ साझेदारी करने में असमर्थ होंगे।" आगे उन्होंने कहा, "PCB ने अपने सभी अधिकार सुरक्षित रखे हैं और हमारे पास हमेशा एक आकस्मिक योजना थी। औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद हम नए साथी की घोषणा करेंगे।"

क्या आप जानते हैं?

इन क्रिकेट ऐप ने भी उठाई आतंक के खिलाफ आवाज़

पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz ने PSL 2019 के स्कोर नहीं दिखाने का फैसला किया है। साथ ही फैंटसी लीग खिलाने वाली ऐप Dream 11 ने PSL 2019 के मैचों को नहीं खिलाने का फैसला किया है।

आतंक के खिलाफ विरोध

मुंबई और पंजाब में क्रिकेट क्लब से हटाई गई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री की फोटो हटा दी है। इसके साथ ही पंजाब पंजाब क्रिकेट संघ ने अपना विरोध जताते हुए मोहाली स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया हैं। हालांकि, PCB ने इसे अफसोसजनक बताया है और मामले की ICC से शिकायत करने की बात कही है।

पुलवामा आतंकी हमला

CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला

बृहस्पतिवार, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक ये हमला स्थानीय आतंकवादी आदिल अहमद डार द्वारा किया गया था। आतंकी आदिल ने कार के ज़रिए CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से संचालित होता है।