कोरोना वायरस: उत्तराखंड के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य
कोरोना वायरस के डर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड शिक्षा के महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर मास्क लगाकर आना होगा। साथ ही सेनेटाइजर और थर्मर स्कैनिंग का उपयोग भी करना होगा।
बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग भी बनानी होगी
तिवारी ने कहा कि प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि बिना मास्क के किसी को प्रवेश की इजाजत न दी जाए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। इससे पहले उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव प्रभारी डॉ. आर राजेश कुमार ने ऑनलाइन बैठक कर केंद्र के कोविड दिशानिर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा था। बता दें कि केंद्र सरकार 40 दिन भारत में कोविड की स्थिति को कठिन बता रही है, जिसमें संक्रमण की रफ्तार देखी जाएगी।