तुर्की और ग्रीस में शक्तिशाली भूकंप से 22 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
क्या है खबर?
शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप से तुर्की और ग्रीस में 22 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है और इसके कारण तुर्की के तटीय इलाकों में छोटी सुनामी भी देखने को मिली।
इस भूकंप और सुनामी में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और तस्वीरों में गाड़ियों को तिनके की तरह बहते हुए देखा जा सकता है।
भूकंप
भूकंप के बाद महसूस किए गए 196 झटके
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र ग्रीस के सामोस द्वीप से 14 किलोमीटर दूर एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर अंदर था और इतनी कम गहराई पर होने के कारण ही इसका इतना अधिक असर देखने को मिला।
समाचार एजेंसी ANI ने तुर्की की मीडिया के हवाले से कहा है कि इस भूकंप के बाद करीब 196 झटके महसूस किए गए और इनमें से 23 झटके तो 4.0 की तीव्रता से अधिक के थे।
तुर्की
तुर्की के इजमिर प्रांत में सबसे अधिक तबाही
भूकंप से सबसे अधिक तबाही तुर्की के तटीय प्रांत इजमिर में हुई है। यहां के गवर्नर यावूज सलीम कोसगर के अनुसार, भूकंप में शहर की चार इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं, वहीं अन्य कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
तुर्की की मीडिया में एक बहुमंजिला इमारत के मलबे को दिखाया जा रहा है और इसमें से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है।
सुनामी
इजमिर के सेफेरिसार शहर में आई छोटी सुनामी, तिनकों की तरह बहा सब कुछ
भूकंप के कारण इजमिर के सेफेरिसार शहर में छोटी सुनामी भी देखने को मिली और एजियन सागर का पानी शहर में घुस आया। मौके से आए कई वीडियोज में गाड़ियों और अन्य भारी-भरकम सामानों को तिनकों की तरह पानी में बहते हुए देखा जा सकता है।
लोगों ने अपने घरों की छत से इस भयानक तबाही के मंजर को कैमरे में कैद किया है। तुर्की की आपदा प्रबंधन ने एक शख्स के डूब कर मरने की बात कही है।
ग्रीस
ग्रीस में दीवार के नीचे दबने से दो बच्चों की मौत
भूकंप का केंद्र रहे ग्रीस के सामोस द्वीप में एक दीवार के नीचे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई है। कुछ जगह चट्टानें गिरनी की खबरें भी हैं। इसके अलावा यहां कोई अधिक बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
देश के अधिकारियों के अनुसार, सामोस के अलावा अन्य द्वीपों के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए और राजधानी एथेंस तक भूकंप का असर महसूस किया गया।
सामोस में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की गई है।
बातचीत
ग्रीस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों ने की फोन पर बातचीत
सीमा विवाद में उलझे ग्रीस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों ने इस दुख की घड़ी में एक-दूसरे के साथ फोन पर बातचीत की।
ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोटेकिस ने ट्वीट करते हुए बताया, 'दोनों देशों में आने वाले भूकंप से गई जानों पर सांत्वना व्यक्त करने के लिए मैंने अभी राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्डोगन को फोन किया। हमारे बीच कुछ भी मतभेद हों, ये ऐसा समय है जब हमारे लोगों को साथ खड़ा होने की जरूरत है।'
प्रतिक्रिया
एर्डोगन ने कहा- ग्रीस के साथ खड़े हैं
ग्रीस के प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के जबाव में एर्डोगन ने भी भी ग्रीस के साथ खड़े होने की बात कही।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद श्रीमान प्रधानमंत्री। मैं अपने और तुर्की के लोगों की तरफ से पूरे ग्रीस के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। तुर्की भी उसके घावों को भरने के लिए हमेशा ग्रीस की मदद करने के लिए तैयार है। जो पड़ोसियों का मुश्किल समय में एकजुटता दिखाना जीवन की कई चीजों से अधिक महत्वपूर्ण है।'