कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर सांसद बना रहे इस्तीफे का दबाव, जल्द लेना है फैसला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए मुश्किल भरे दिन शुरू हो गए हैं। उनकी लिबरल पार्टी के सांसदों ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। द गार्डियन के मुताबिक, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने बुधवार को लिबरल सांसदों के साथ बंद कमरे में बैठक की, जिसमें 24 सांसद थे, लेकिन कोई भी कैबिनेट का सदस्य नहीं था। सांसदों ने अपने नेता से अगले चुनाव में संभावित हार से पहले इस्तीफा देने को कहा है।
28 अक्टूबर तक लेना होगा निर्णय
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के दौरान 2 दर्जन सांसदों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें ट्रूडो से 28 अक्टूबर तक अपना निर्णय लेने का आह्वान किया गया है। संसद में लिबरल पार्टी के 153 सदस्य हैं, लेकिन सिर्फ 24 सांसदों के विरोध की वजह से विद्रोह को अभी भी व्यापक समर्थन नहीं मिला है। अभी तक पार्टी का कोई भी वैकल्पिक नेता उनका विरोध करने के लिए आगे नहीं आया है।
क्यों हो रहा है ट्रूडो का विरोध?
कनाडा में जून और सितंबर में संसदीय उपचुनाव हुए थे, जिसमें लिबरल पार्टी अपनी 2 सुरक्षित सीट हार गई। इसके बाद से ट्रूडो का विरोध शुरू हो गया। प्रधानमंत्री ट्रूडो अपने नौवें वर्ष में बिल्कुल लोकप्रिय नहीं है, जिससे आगामी चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है और पार्टी तीसरे स्थान पर आ सकती है। इसे देखते हुए उनपर पद छोड़ने का दबाव है। अभी हाल में आए सर्वेक्षण में भी लिबरल पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी से पीछे है।