निज्जर हत्याकांड: कनाडा ने किन 3 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया और उन पर क्या आरोप?
कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं, जिनके नाम करण बरार, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह हैं। बता दें कि पिछले साल जून में कनाडा के सरे में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप कनाडा ने भारत पर लगाया था। इसके बाद दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं।
कौन हैं गिरफ्तार किए गए लोग?
कनाडा पुलिस अधीक्षक मंदीप मूकर ने बताया कि ये तीनों एडमॉन्टन में रह रहे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये बीते 3 से 5 साल से कनाडा में रह रहे थे और इनके 'भारत सरकार से संबंधों' को भी देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारी डेविड टेबोल ने कहा, "इन मामलों में अलग-अलग जांच चल रही है और निश्चित रूप से मामला गिरफ्तार किए गए लोगों के शामिल होने तक सीमित नहीं है।"
हत्या में तीनों आरोपियों की क्या भूमिका थी?
कनाडाई पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, निज्जर की हत्या को अंजाम देने में तीनों आरोपियों ने अलग-अलग भूमिका निभाई। इनमें से एक पर निज्जर की लोकेशन पता करने की जिम्मेदारी थी। दूसरा आरोपी ड्राइवर था और तीसरे ने निज्जर पर गोली चलाई। अदालत के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, तीनों पर हत्या के साथ-साथ हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
बिश्नोई गैंग से आरोपियों का संबंध
CBC न्यूज के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी लोग पंजाब और हरियाणा में एक आपराधिक समूह के कथित सहयोगी हैं, जो कुख्यात पंजाबी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों आरोपी 2021 के बाद अस्थायी वीजा पर कनाडा आए थे। इनमें से कुछ ने छात्र वीजा लिया था, लेकिन किसी तरह की कोई पढ़ाई नहीं की और न ही कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन किया।
कनाडा ने भारत पर लगाए थे आरोप
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कई बार निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही है। हाल ही में उन्होंने कहा था, "इसके विश्वसनीय सबूत हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की जमीन पर कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे। ये नियमों को मानने वाली वैश्विक व्यवस्था, खुले लोकतांत्रिक विचारों और संप्रभुता के सिद्धांतों के लिए भी समस्या है, जिसके लिए हम खड़े हैं।"
कौन था निज्जर?
निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का रहने वाला था। कनाडा जाने के बाद उसने कथित तौर पर प्लंबर का काम भी किया था। इसके बाद वह खालिस्तानियों के संपर्क में आ गया और धीरे-धीरे उसने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों और नेताओं के बीच अपनी पैठ मजबूत कर ली। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। उसके आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से भी संबंध थे।