कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अंग्रेजी का मजाक, ठहाके लगाकर हंसे विपक्षी सांसद
कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो गुरुवार को विपक्ष के निशाने पर रहे। विपक्ष ने प्रवास से जुड़े मुद्दों पर उनकी सरकार को घेरा। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रूडो की अंग्रेजी का भी विपक्ष ने मजाक बनाया और ठहाके लगाकर हंसे। दरअसल, प्रधानमंत्री ट्रूडो विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी सरकार का बचाव कर रहे थे, तभी उन्होंने "ब्रोकेनिस्ट" शब्द का इस्तेमाल किया। इस पर नेता प्रतिपक्ष पियरे पोलिएवर ने संसद में उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
क्या कहा था प्रधानमंत्री ट्रूडो ने?
संसद में बहस के दौरान प्रधानमंत्री ट्रूडो ने अपनी सरकार की नीतियों का बचाव करते हुए कहा, "स्पीकर महोदय, एकबार फिर हम देख सकते हैं कि नेता प्रतिपक्ष कनाडा में ब्रोकेनिस्ट (तोड़ने वाली) विजन पर जोर दे रहे हैं, जो वास्तविकता से दूर है।" तभी नेता प्रतिपक्ष पियरे उठे और बोले, "स्पीकर महोदय, ब्रोकेनिस्ट। यह कोई शब्द नहीं। आप जानते है कि वह (ट्रूडो) अंग्रेजी भाषा भी तोड़-मरोड़ रहे हैं।" उनकी इस बात से संसद में जोरदार ठहाके लग गए।