ब्रिटेन बोला- फ्रांस के साथ मिलकर यूक्रेन शांति प्रस्ताव पर करेंगे काम, अमेरिका के सामने रखेंगे
क्या है खबर?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की।
इसके बाद स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को तैयार हो जाने के बाद अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा। स्टार्मर ने कहा कि यह योजना सभी देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद सामने आई है।
बयान
क्या बोले स्टार्मर?
स्टार्मर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि कीव के समर्थन में एक यूरोपीय गठबंधन सामने आएगा, लेकिन रूस को यूक्रेन पर फिर से आक्रमण करने से रोकने के लिए किसी भी युद्ध विराम को अमेरिका द्वारा समर्थित होना होगा। दूसरे शब्दों में हमें यूरोप में उन देशों को खोजना होगा, जो थोड़ा और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। ब्रिटेन और फ्रांस सबसे आगे हैं। यही वजह है कि मैं और राष्ट्रपति मैक्रों इस पर काम कर रहे हैं।"
गारंटी
स्टार्मर ने दोहराई सुरक्षा गारंटी की मांग
स्टार्मर ने शांति समझौता होने की स्थिति में रूस को यूक्रेन पर दोबारा आक्रमण करने से रोकने के लिए अमेरिका से सुरक्षा गारंटी की बात भी दोहराई।
उन्होंने BBC से कहा, "मैं हमेशा से इस बात पर स्पष्ट रहा हूं कि इसके लिए अमेरिकी सहायता की जरूरत होगी, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इसके बिना कोई सुरक्षा गारंटी होगी।"
बता दें इससे पहले जेलेंस्की भी सुरक्षा गारंटी की मांग कर चुके हैं।
चेतावनी
क्या ट्रंप से बहस के पहले जेलेंस्की को मिल गई थी चेतावनी?
जेलेंस्की की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
दक्षिण कैरोलिना सीनेटर ग्राहम ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, "मैंने जेलेंस्की से कहा था कि सुरक्षा समझौतों को लेकर किसी भी तरह की बहस में मत पड़ना। मैंने कहा था कि वह आज जो कर रहे हैं, वह संबंध को फिर से स्थापित करने के लिए है।"
हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से उलझ गए।
बैठक
स्टार्मर ने यूक्रेन पर चर्चा के लिए बुलाई अहम बैठक
स्टार्मर ने यूक्रेन युद्ध मसले पर चर्चा के लिए यूरोपीय और अन्य देशों के नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। इसमें इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
नीदरलैंड्स, डेनमार्क, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता, ॉNATO के महासचिव, यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
बहस
ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद तनावपूर्ण माहौल
एक मार्च को जेलेंस्की व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान दुनियाभर का मीडिया भी मौजूद था।
हालांकि, शुरुआत में सामान्य रही ये बातचीत धीरे-धीरे बहस में बदल गई और विवाद इतना बढ़ा कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से जाने को कह दिया।
इसके बाद से अमेरिका-यूक्रेन संबंधों को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
जेलेंस्की भी अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर ब्रिटेन आ गए हैं।