अमेरिका ने इटली को लूटी गई 667 करोड़ रुपये की बेशकीमती कलाकृतियां लौटाई
कांस्य की मूर्तियों से लेकर रोमन सिक्के। ऐसी 60 से अधिक बेशकीमती कलाकृतियों को अमेरिका ने इटली को वापस लौटा दिया है। इन कलाकृतियों को इटली के लाजियो, कैम्पेनिया, पुगलिया, कैलाब्रिया और सिसिली क्षेत्रों से लूटा गया था, जिन्हें पिछले वर्ष न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में जब्त कर लिया गया था। CNN के मुताबिक, इन 60 कलाकृतियों की कीमत 667 करोड़ रुपये से अधिक है। अभी अमेरिका द्वारा जब्त 100 कलाकृतियों को वापस नहीं किया गया है।
कलाकृतियों में क्या-क्या शामिल?
रिपोर्ट के मुताबिक, इन कलाकृतियों में आदमकद कांस्य मूर्तियां, छोटे रोमन सिक्के, तैलचित्र, मोजेक फर्श आदि शामिल हैं, जो 9वीं शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर दूसरी शताब्दी ईसवी तक की हैं। ये सिर्फ एक वर्ष की चोरी और तस्करी की गई कलाकृतियां हैं, जिन्हें मैनहट्टन के अभियोक्ता कर्नल मैथ्यू बोगदानोस की टीम ने जब्त कर लिया था। अब इनको इटली वापस भेज दिया गया है। इन कलाकृतियों समेत करीब 600 कलाकृतियों की इटली में प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
कुछ कलाकृतियां गुप्त उत्खनन से मिली थीं
इटली में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कैराबिनिएरी के कमांडर जनरल डी. फ्रांसेस्को गारगारो ने बताया कि इटली को लौटाई गई अधिकतर कलाकृतियों को गुप्त उत्खनन से मिली थीं, या चर्चों और संग्रहालयों से चुराई गई थी। बता दें कि इटली की कैराबिनिएरी सांस्कृतिक विरासत संरक्षण इकाई "स्टोलन वर्क्स ऑफ आर्ट डिटेक्शन सिस्टम" नामक एक नए कार्यक्रम के तहत चोरी की गई सांस्कृतिक संपत्तियों की खोज के लिए AI का उपयोग करती है।