LOADING...
किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को गुब्बारे से भिजवाया कचरा, दहशत में लोग
दक्षिण कोरिया में उड़ रहे कचरे वाले गुब्बारे (तस्वीर: एक्स/@koryodynasty)

किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को गुब्बारे से भिजवाया कचरा, दहशत में लोग

लेखन गजेंद्र
May 29, 2024
05:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ने अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया को मिसाइल और हथियार के बाद अब नई तरह से परेशान करना शुरू किया है। किम जोंग के देश से कचरों से बंधे बड़े-बड़े गुब्बारों को दक्षिण कोरिया भेजा जा रहा है। 24 घंटे के अंदर कम से कम 260 गुब्बारे गिराए गए हैं। BBC के मुताबिक, ये गुब्बारे 9 में से 8 प्रांत में मिले हैं। अब इनकी जांच की जा रही है।

साजिश

लोगों को सावधान रहने की सलाह

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है और गुब्बारों से दूर रहने को कहा है। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि लोग सफेद गुब्बारे और उनमें बंधी चीजों को न छुएं क्योंकि उनमें काफी कचरा और मल भरा है। गुब्बारों में कचरे को रस्सी से बांधा गया है। पुलिस ने लोगों को ऐसी चीज देखने पर तुरंत संपर्क करने को कहा है।

ट्विटर पोस्ट

दक्षिण कोरिया में उड़ रहे कचरे वाले गुब्बारे