फेरारी SP51 से कंपनी ने उठाया पर्दा, एक ग्राहक के लिये खास बनी है यह सुपरकार
फेरारी ने अपनी सुपर-एक्सक्लूसिव SP51 सुपरकार से पर्दा उठा दिया है। यह स्पीडस्टर एक अकेला मॉडल है जिसे विशेष रूप से ब्रांड के 'स्पेशल प्रोजेक्ट्स डिवीजन' द्वारा डिजाइन किया गया है। कार के फ्रंट से लंबाई के साथ पीछे की ओर चलने वाली नीली और सफेद पट्टी कंपनी के 1955 410 S मॉडल की याद दिलाती है। गौरतलब है कि इस सुपरकार को सिर्फ एक ग्राहक के लिये बनाया गया है, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।
क्यों है यह मॉडल स्पेशल?
2008 में फेरारी ने ब्रांड की डिजाइन क्षमता और कौशल का प्रदर्शन करने के लिये अपने बेस्ट और सबसे धनी ग्राहकों के लिए उनकी मांग पर स्पेशल कारें बनाने के लिए 'स्पेशल प्रोजेक्ट्स डिवीजन' की स्थापना की थी। इस डिवीजन द्वारा बनाई गई यह SP51 सबसे नई कार है। यह 812 GTS मॉडल पर आधारित एक ओपन-टॉप ग्रैंड-टूरर है। इसका डिजाइन सुपरकार 1955 410 S से भी प्रेरित है, जो लंबी दूरी की रेस कार के रूप में लोकप्रिय है।
फेरारी SP51 सुपरकार में हैं चार एग्जॉस्ट
फेरारी SP51 में फ्रंट-इंजन लेआउट के साथ आक्रामक डिजाइन लुक दिया गया है। यह एक लंबे और मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, एक फ्रंट एयर स्प्लिटर, एक बड़ी ग्रिल और एक चौड़े एयर डैम के साथ है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस सुपरकार के किनारों पर ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर डायमंड-कट अलॉय व्हील हैं। गोल LED टेललाइट्स, एक डिफ्यूजर और चार एग्जॉस्ट टिप्स इसके रियर एंड को दमदार बनाते हैं।
इस फेरारी सुपरकार में है दो सीटों वाला केबिन
फेरारी SP51 में एक स्पोर्टी और शानदार दो सीटों वाला केबिन दिया गया है, जिसमें सीटों और दरवाजों के ट्रिम्स पर नीले और सफेद रंग की सिलाई के साथ लाल अपहोल्स्ट्री है। सुपरकार में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर बिट्स, रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार में कई एयरबैग भी उपलब्ध हैं।
फेरारी SP51 में है 6.5 लीटर इंजन
फेरारी SP51 कंपनी के 812 GTS मॉडल वाले 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन के साथ बनाई गई है। यह 789hp की अधिकतम पावर और 718Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इटली की कार मेकर ने सुपर-एक्सक्लूसिव फेरारी SP51 की कीमतों को आम जनता के लिए जारी नहीं किया है। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि जिस 812 GTS मॉडल जिस पर यह आधारित है, अमेरिका में वह लगभग 3.3 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स कार ब्रांड फेरारी ने हाल ही में अपनी पहली SUV पुरोसांग भी दुनिया के सामने पेश की थी। यह बेंटले बेंटायगा, लेम्बोर्गिनी उरुस, मासेराती लेवांटे, पोर्श केयेन और एस्टन मार्टिन DBX जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारी गई है। कंपनी का कहना है कि इसका उत्पादन भी सीमित संख्या में किया जाएगा और यह कंपनी के कुछ विशेष ग्राहकों के लिये ही उपलब्ध कराई जाएगाी।