पैरामाउंट का CEO पद बॉब बकिश ने छोड़ा, बोर्ड था उनसे नाखुश
अमेरिका स्थित मीडिया समूह पैरामाउंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बॉब बकिश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह फिलहाल इस पद पर किसी नए व्यक्ति को नियुक्त नहीं करेगी। कंपनी ने सोमवार (29 अप्रैल) को अपने आय परिणामों के बारे में जानकारी देने के बाद इस खबर की घोषणा की थी। पैरामाउंट एक CEO के बजाय अब 3 अधिकारियों से बनी समिति पर निर्भर हो जाएगी।
CEO के कार्यालय में अब कौन-कौन होगा शामिल?
CEO के नए कार्यालय में CBS के अध्यक्ष और CEO जॉर्ज चीक्स, शोटाइम, Mtv एंटरटेनमेंट स्टूडियो और पैरामाउंट मीडिया नेटवर्क के अध्यक्ष और CEO क्रिस मैकार्थी और पैरामाउंट पिक्चर्स और निकलोडियन के अध्यक्ष और CEO ब्रायन रॉबिंस शामिल हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, पैरामाउंट की मूल कंपनी नेशनल एम्यूजमेंट्स की प्रमुख शैरी रेडस्टोन और अन्य बोर्ड सदस्य बकिश के नेतृत्व से खुश नहीं थे, क्योंकि उनके कार्यकाल में कंपनी की कीमत काफी कम हो गई थी।
बकिश कब हुए थे पैरामाउंट में शामिल?
पैरामाउंट में बकिश वर्ष 1997 में शामिल हुए थे और 2016 में उन्हें वायाकॉम का CEO नियुक्त किया गया था। इसके बाद 2019 में, जब वायाकॉम और CBS कॉरपोरेशन का विलय हुआ और पैरामाउंट ग्लोबल का गठन हुआ तब उन्होंने पैरामाउंट प्लस के लॉन्च और प्लूटो टीवी के अधिग्रहण के दौरान कंपनी का मार्गदर्शन किया। बकिश पैरामाउंट CEO पद छोड़ने के साथ-साथ कंपनी के डायरेक्टर्स बोर्ड से भी बाहर हो रहे हैं।