अमेरिका: फिलिस्तीन समर्थकों के बीच इजरायल समर्थक ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए; देखें वीडियो
क्या है खबर?
अमेरिका के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एक अलग वाकया दिखा।
सोशल मीडिया पर शयान नाम के व्यक्ति ने दावा किया कि यहां फिलिस्तीन समर्थक इजरायल और भारत के खिलाफ नारे लगा रहे थे, तभी उन्होंने 'जय श्रीराम' के नारे लगाना शुरू कर दिए।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें व्यक्ति नारे लगाता दिख रहा है।
प्रदर्शन
अब तक 900 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
अमेरिका के विश्वविद्यालयों में फिलिस्तीन समर्थक विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। 18 अप्रैल को कोलंबिया विश्वविद्यालय से शुरू हुए इन विरोध-प्रदर्शनों में अब तक लगभग 900 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें अधिकांश छात्र हैं।
अमेरिका के प्रसिद्ध हार्वर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों ने आइवी लीग स्कूल स्थित उस स्थान पर फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया, जहां अमेरिकी झंडा फहराया जाता है।
अमेरिका के 25 विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हो रहे हैं। सभी युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
नारे लगाता इजरायल समर्थक
Palestinian 🇵🇸 Protesters started chanting against India 🇮🇳 so this is what I did 😅😂
— Shayan (@ShayanKrsna) April 29, 2024
JAI SHRI RAM 🙏 pic.twitter.com/fm58pA1EmO