अमेरिका: अगले तीन हफ्तों में कोरोना के कारण हो सकती हैं 92,000 मौतें- CDC का अनुमान
कोरोना वायरस से दुनिया के सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस साल के पहले दो सप्ताह में 38,000 से अधिक लोग महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं। सेंटर फॉर डिसीज एंड प्रीवेंशन के एक अनुमान के मुताबिक, अगले तीन हफ्तों में 92,000 और लोग कोरोना वायरस के कारण मर सकते हैं। ये आंकड़े डरावने हैं और विशेषज्ञों की वह बात सच साबित होती नजर आ रही है कि लापरवाही लाखों लोगों की जान ले सकती है।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा
CNN के अनुसार, अमेरिका में 1.30 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। पेंसिलवेनिया के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका में पीक के दौरान जितने मरीज अस्पतालों में भर्ती थे, अब उससे दोगुना अधिक मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। इसी तरह ल्युसियाना के गवर्नर ने कहा था कि राज्य में संक्रमण की मामलों और अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एरिजोना में भी ऐसे ही हालात हैं।
स्कूलों और कार्यस्थलों पर फैल रहा संक्रमण
अधिकारियों ने बताया कि महामारी की शुरुआत के बाद से लॉस एंजेल्स काउंटी का हर तीसरा निवासी कोरोना संक्रमित हो चुका है। अब यहां कार्यस्थलों और स्कूलों जैसी जगहों पर भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
वॉशिंगटन डीसी में भी तेजी से बढ़ रहे मामले
वहीं वॉशिंगटन डीसी में संक्रमण की तेज रफ्तार ने भी सबकी चिंता बढ़ा दी है। 20 जनवरी को यहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ लेंगे। उससे पहले यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है। यहां इस हफ्ते बीते सप्ताह की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। महामारी के बाद से यहां लगभग 33,000 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 10 प्रतिशत बीते दो हफ्तों में कोरोना की चपेट में आए हैं।
वैक्सीनेशन के लिए नियमों में ढील दे रहे राज्य
संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच कई राज्य वैक्सीनेशन के लिए उम्र की सीमाओं में ढील दे रहे हैं। न्यू जर्सी में अब 65 साल से अधिक के नागरिक और 14-64 साल के दूसरी बीमारियों के मरीज अब वैक्सीनेशन के लिए योग्य है। इसी तरह कैलिफॉर्निया में भी 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि, आधिकारिक बयान के अनुसार वैक्सीनेशन में स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।
एक करोड़ से अधिक लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन
अमेरिका में अभी तक वैक्सीन की लगभग तीन करोड़ खुराकों को वितरण किया जा चुका है। इनकी मदद से एक करोड़ नागरिकों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। अब वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर काम हो रहा है।
वैक्सीनेशन के लिए खोले जा रहे बड़े सेंटर
वैक्सीनेशन के लिए योग्य लोगों का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ राज्य अपने यहां बड़े-बडे वैक्सीनेशन सेंटर भी खोल रहे हैं ताकि ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सके। न्यूयॉर्क के मेयर येंकी स्टेडियम में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसी तरह शहर में एक 24 घंटे खुली रहने वाली साइट पर भी काम चल रहा है। हवाई में बड़े सेंटर तैयार किए जा रहे हैं, जहां रोजाना 3,000-4,000 लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी।
अमेरिका समेत दुनियाभर में कोरोना के कितने मामले?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 9.24 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 19.80 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 2.30 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.85 लाख लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में केवल अमेरिका भारत से आगे है। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 1.05 करोड़ संक्रमितों में से लगभग 1.52 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है।