NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    एशिया कप क्रिकेट
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / कोरोना वायरस वैक्सीन: भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान
    कोरोना वायरस वैक्सीन: भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान
    देश

    कोरोना वायरस वैक्सीन: भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान

    लेखन प्रमोद कुमार
    January 09, 2021 | 05:37 pm 1 मिनट में पढ़ें
    कोरोना वायरस वैक्सीन: भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान

    भारत में एक हफ्ते बाद कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान शुरू हो जाएगा। सरकार ने बताया है कि देश में 16 जनवरी यानी अगले शनिवार से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि भारत में 3 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑप इंडिया (SII) की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।

    शुरुआती दौर में 30 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन

    सरकार ने शुरुआती दौर में प्राथमिकता समूह में शामिल 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है। शुरुआती दौर के पहले चरण में लगभग एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों समेत महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात लगभग दो करोड़ लोगों को खुराक दी जाएगी। तीसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों समेत 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिलेगी।

    स्वैच्छिक होगा वैक्सीन लेना

    भारत में लोगों के लिए कोरोना वायरस की वैक्सीन लेना अनिवार्य नहीं होगा बल्कि यह उनकी स्वेच्छा पर निर्भर करेगा। सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह पूरी तरह स्वैच्छिक होगा। हालांकि, सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लेने की सलाह दी गई है, ताकि महामारी से उनका बचाव हो सके और संक्रमण पर भी काबू पाया जा सके। बता दें कि देश में कोविशील्ड के साथ वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

    28 दिन के भीतर लेनी होगी दोनों खुराकें

    सरकार ने पिछले महीने एक दस्तावेज जारी कर कहा था कि लोगों को 28 दिनों के अंतराल पर वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी होगी। दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज बनाना शुरू होंगी। जिन लोगों को इसकी खुराक दी जाएगी, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी। मैसेज में समय और जगह के बारे में बताया जाएगा, जहां उन्हें वैक्सीन दी जाएगी।

    रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    वैक्सीन लेने के लिए लोगों को सरकार की तरफ से जारी होने वाले एक प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी आधार पर SMS मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस की तरफ से जारी किए गए पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्यूमेंट और राज्य/केंद्र द्वारा जारी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड आदि दस्तावेज मान्य होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए दिखाए गए दस्तावेज को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा।

    पूरे देश में हो चुका है वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास

    सरकार ने वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूरे देश में पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) कर लिया है। शुक्रवार को देश के सभी जिलों में पूर्वाभ्यास किया गया था। इस दौरान वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का ट्रायल किया गया था। इसमें प्रक्रिया में शामिल कोल्ड स्टोरेज चैन से लेकर यातायात तक हर चीज का ट्रायल किया गया। पूर्वाभ्यास में सामने आई गलतियों में तुरंत सुधार किया गया ताकि वैक्सीनेशन के दौरान ये चुनौती पैदा न करें।

    मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

    वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र की योजना के बारे में मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ऐसी ही बैठक की थी। इसमें वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों के सुझाव मांगे गए थे।

    देश में महामारी की क्या स्थिति?

    देश में बीते कोरोना के 18,222 नए मामले सामने आए और 228 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है। इनमें से 2,24,190 सक्रिय मामले हैं, 1,00,56,651 लोग ठीक हुए हैं और 1,50,798 लोगों की मौत हुई है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    भारत की खबरें
    कोरोना वायरस

    भारत की खबरें

    लद्दाख: भारतीय सीमा क्षेत्र में घूम रहा था चीनी सैनिक, सेना ने पकड़ा चीन समाचार
    कोरोना वायरस: देश में बीते दिन सामने आए 18,222 नए मामले, 228 की हुई मौत कर्नाटक
    साल 2021 में रिलीज होने वाली मार्वल यूनिवर्स की पांच फिल्में मार्वल
    अगर कोरोना वैक्सीन के गंभीर दुष्परिणाम हुए तो क्या कोई कानूनी विकल्प है? वैक्सीन समाचार

    कोरोना वायरस

    ब्राजील के राष्ट्रपति ने मोदी को लिखा पत्र, जल्द कोरोना वैक्सीन भेजने को कहा चीन समाचार
    दो कोरोना वैक्सीनों के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है भारत- प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन समाचार
    कोरोना ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारी भी वैक्सीनेशन अभियान में फ्रंटलाइन कार्यकर्ता माने जाएंगे- सिसोदिया अरविंद केजरीवाल
    अमेरिका: कोरोना टास्क फोर्स ने संभावित 'USA स्ट्रेन' को बताया 50 प्रतिशत अधिक संक्रामक यूनाइटेड किंगडम (UK)
    अगली खबर

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023