जापान में बूढ़े लोगों ने अपनी गैंग बनाकर कीं कई चोरियां, उम्र 70 साल से अधिक
जिस उम्र में वृद्ध लोग सीधा और सरल जीवन व्यतीत करते हैं, वहीं जापान के तीन बूढ़े लोग एक अलग ही कारनामा कर पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। बूढ़े लोगों के इस गैंग को 'G3S' नाम दिया गया है और इसमें हिदेओ उमिनो (उम्र 88 साल), हिदेमी मत्सुदा (70 साल) और केनिची वतनबे (69 साल) नामक लोग शामिल हैं। ये तीनों एक-दूसरे से जेल में मिले थे और रिहा होने के बाद उन्होंने मिलकर कई चोरियां कीं।
इस गैंग ने मिलकर कीं ये चोरियां
G3S गैंग ने जेल से रिहा होने के बाद मई में जापानी द्वीप होक्काइडो की राजधानी साप्पोरो में एक घर में घुसकर चोरी की। वहां उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला, लेकिन उन पर 200 येन (लगभग 100 रुपये) नगद और 10,000 येन (लगभग 5,500 रुपये) की व्हिस्की की 3 बोतलें चुराने का आरोप है। इसके बाद जून में उन्होंने एक और घर में चोरी की और वहां से 10 लाख येन (लगभग 5.5 लाख रुपये) के आभूषण चुरा ले गए।
इस तरह से पुलिस की गिरफ्त में आया G3S गैंग
पुलिस को G3S गैंग के अपराधों का पता तब चला, जब दूसरे घर के मालिक को संदेह हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके दौरान उन्हें पता चला कि चोरी किए आभूषण में से कुछ को बेचा गया है। फिर पुलिस ने गहन जांच कर तीनों चोरों को पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों बुजुर्ग अपराधी बिना सहारे के ठीक से चलने में भी असमर्थ थे।
बुजुर्गों के चोरियां करने का कारण
पुलिस का कहना है कि गिरोह का मुखिया उमिनो था, जबकि मत्सुदा चोरी करने की योजना बनाता था और वतनबे चोरी की संपत्ति को छुपाता था। जब बुजुर्गों से चोरियां करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि जीविका कमाने के लिए उन्होंने चोरियां कीं। पुलिस ने बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह गिरोह जापान के साप्पोरो और एबेत्सु शहर में हुई 10 अन्य चोरियों में भी शामिल था या नहीं।
जापान में बढ़ रहे हैं बुजुर्गों द्वारा किए जाने वाले अपराध के मामले
जापानी पुलिस के मुताबिक, हाल के वर्षों में जापान में बुजुर्गों के बीच अपराध दर बढ़ रही है। जहां 65 साल से अधिक आयु के लोगों द्वारा किए गए अपराधों का आंकड़ा साल 1989 में 2.1 प्रतिशत था, वो अब बढ़कर साल 2019 में 22 प्रतिशत हो गया। पुलिस ने 65 से अधिक आयु वर्ग के बीच छोटी-मोटी चोरी की उच्च दर के साथ-साथ पिछले तीन दशकों में बार-बार अपराध करने वालों की संख्या में भी बढ़त दर्ज की है।
जापान में बढ़ रही है बुजुर्गों की संख्या
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्गों के अपराध करने के पीछे अकेलेपन और गरीबी को मुख्य कारण बताया जाता है। जापान बुजुर्ग लोगों की बढ़ती जनसंख्या का सामना कर रहा है। पिछले साल के आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि देश की 12.51 करोड़ आबादी में से 29.1 प्रतिशत लोग 65 वर्ष से अधिक उम्र के थे और 10 में से एक व्यक्ति 80 या उससे अधिक उम्र का था।