अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ली के जूते ऑनलाइन होने जा रहे हैं नीलाम, करोड़ों में है कीमत
अमेरिका के प्रसिद्ध गायक एल्विस प्रेस्ली भले ही आज हमारे बीच न हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता जरा भी कम नहीं हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नीले रंग के जूते ऑनलाइन नीलाम होने जा रहे हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है। इन जूतों का नंबर 10.5 है और इन पर 'नान बुश' ब्रांड की मुहर लगी हुई है। आइए जानते हैं कि जूतों की नीलामी कब है।
किस नीलामी घर द्वारा बेचे जा रहे हैं ये जूते?
एल्विस के जूते यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित हेनरी एल्ड्रिज एंड सन नाम के नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन नीलामी के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। नीलामी घर के मुताबिक, एल्विस ने ये जूते साल 1956 में 'द स्टीव एलन शो' के दौरान 'आई वांट यू, आई नीड यू, आई लव यू' और 'हाउंड डॉग' जैसे गाने गाते समय पहने थे, फिर उन्होंने साल 1958 में ये जूते अपने दोस्त एलन फोर्टस को दे दिए थे।
एल्विस के जूतों के साथ मिलेंगी ये चीजें
नीलामी घर के अधिकारियों का कहना है, "जूतों को एल्विस के एल्विस प्रेस्ली संग्रहालय के संस्थापक जिमी वेलवेट द्वारा प्रमाणित किया गया है।" उन्होंने आगे कहा कि जूतों के लॉट के साथ इसकी प्रामाणिकता का एक पत्र मिलेगा। साथ ही एलन द्वारा लिखा गया एक पत्र भी मिलेगा, जिसमें उन्होंने उस शाम की घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है जब उन्हें एल्विस से ये जूते मिले थे।
कब होगी नीलामी?
इन जूतों की नीलामी 28 जून (शुक्रवार) को शुरू होगी और इसकी शुरूआती बोली 55,000 पाउंड (करीब 58 लाख से ज्यादा रुपये) होगी। नीलामी घर के मुताबिक, ये जूते एक लाख पाउंड से 1.2 लाख पाउंड (लगभग 1 करोड़ से 1.25 करोड़ रुपये) के बीच बिक सकते हैं। अगर आप एल्विस द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुओं को खरीदने में इच्छुक हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोली लगाएं।
अल्बर्ट आइंस्टीन का परमाणु बम बनाने से जुड़ा पत्र होगा नीलाम
वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का वह पत्र सितंबर के दौरान नीलामी का हिस्सा बनने वाला है, जिसने अमेरिका को दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था। अब यह पत्र माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन से संबंधित कलाकृतियों की नीलामी के हिस्से के तौर पर बेचा जा रहा है, जिनकी साल 2018 में 65 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी। आइंस्टीन का यह पत्र न्यूयॉर्क में स्थित क्रिस्टीज नीलामी घर द्वारा नीलाम किया जा रहा है।