438 दिन समुद्र में लापता रहे व्यक्ति पर हुआ 8 करोड़ रुपये का मुकदमा, जानें कारण
मछली पकड़ने वाले कई बार तूफान के कारण समुद्र में फंस जाते हैं। ऐसे ही साल 2012 में जोस साल्वाडोर अल्वारेंगा नामक मछुआरा अपने साथी मछुआरे एजेकिएल कोर्डोबा के साथ मछली पकड़ने गए थे। हालांकि, अचानक तूफान आने के कारण मेक्सिको के रहने वाले दोनों मछुआरे समुद्र में फंस गए और जोस तो 438 दिनों के बाद धरती पर पहुंचे, लेकिन उनकी मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई। एजेकिएल के परिवार ने उन पर करोड़ों का मुकदमा दायर करवा दिया है।
प्रशांत महासागर में फंस गए थे दोनों मछुआरे
उस समय जोस 22 साल के थे और पूरे एक हफ्ते तक चले भयंकर तूफान में उनकी नाव बुरी तरह से फंस गई थी, लेकिन वे एक तट से कुछ किलोमीटर दूर थे। हालांकि, तेज हवाओं ने उन्हें और एजेकिएल को प्रशांत महासागर में धकेल दिया। दोनों ने मिलकर एक रेडियो के जरिए अपने बॉस से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उसमें भी नाकाम रहें और वहीं जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते रहे।
पक्षियों का खून पीकर और कछुए खाकर मछुआरे रहे जीवित
समुद्र में खो जाने के बाद दोनों मछुआरे पक्षियों का खून पीकर और कछुए खाकर जीवित रहे, लेकिन 10 हफ्ते के बाद एजेकिएल बीमार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद जोस अकेले रह गए। जोस ने द टेलीग्राफ को बताया, "मैं देख सकता था कि धीरे-धीरे मैं भी मौत की ओर जा रहा था, लेकिन मैंने खुद को बचाने के कई प्रयास किए और समुद्र से गुजरने वाले जहाजों को रोकने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।"
इस तरह से 438 बाद बचे जोस
जोस कई प्रयासों के बाद एक छोटे द्वीप पर तैरकर पहुंचे और वहां उन्हें एक घर मिला, जिसमें रहने वाले दंपत्ती ने उनकी मदद की। इसके बाद जोस को बचा लिया गया। उनकी आपबीती '438 डेज: एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी ट्रू स्टोरी ऑफ सर्वाइवल एट सी' नामक किताब में लिखी गई है। किताब आने के बाद एजेकिएल के परिवार ने नरभक्षण का आरोप लगाकर जोस के खिलाफ 10 लाख डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) का मुकदमा कर दिया।
जोस ने अरोपों का किया खंडन
जोस पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने साथी मछुआरे एजेकिएल को खाया है। जोस ने इन आरोपों का खंडन किया है। अगर जोस ने एजेकिएल को खाया भी होगा तो भी वह पैसे देने के लिए जिम्मेदार नहीं है। वहां के कानून के अनुसार, अगर अपनी जान बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी था तो आरोपी को माफ किया जा सकता है। बस जोस ने एजेकिएल को मारा न हो।
एजेकिएल के परिवार ने जोस पर बनाया दबाव- रिकार्डो
जोस के वकील रिकार्डो क्यूकलोन ने कहा, "मेरा मानना है कि एजेकिएल की यह मांग इसलिए है क्योंकि उन्हें लगता है कि जोस पर लिखी किताब को पढ़कर वह अमीर हो जाएगें, लेकिन उसकी कमाई लोगों की सोच से बहुत कम है।"