Page Loader
लंदन: जुरासिक काल के तीन डायनासोर कंकाल की होगी नीलामी, करोड़ों में है अनुमानित कीमत
डायनोसोर के 3 कंकाल की होगी नीलामी

लंदन: जुरासिक काल के तीन डायनासोर कंकाल की होगी नीलामी, करोड़ों में है अनुमानित कीमत

लेखन अंजली
Dec 12, 2024
12:17 pm

क्या है खबर?

डायनासोर एक समय की दांस्ता को बयां करते हैं और अब उनसे जुड़ी फिल्में और वेब सीरिज लोगों को खूब अच्छी लगती हैं। शायद यही कारण है कि डायनासोर के कंकाल नीलामी में लाखों-करोड़ों में बिकते हैं। इसी सूची में तीन और डायनासोर कंकाल शामिल हो गए हैं, जिनकी नीलामी लंदन में होने वाली है। आइए जानते हैं कि नीलामी कहां होगी और इनकी अनुमानित कीमत क्या है।

नीलामी घर

किस नीलामी घर द्वारा बेचे जा रहे हैं कंकाल?

लंदन के क्रिस्टीज नीलामी घर द्वारा इस नीलामी को आयोजित किया गया है। इसमें जुरासिक काल के तीन डायनासोर जीवाश्म शामिल हैं, जिसमें से एक वयस्क और एक किशोर एलोसॉरस का कंकाल है। इन्हें बेचने की अनुमानित कीमत 50 लाख पाउंड से 80 लाख पाउंड (लगभग 54 करोड़ रुपये से लेकर 86 करोड़ रुपये) के बीच रखी गई है। वहीं तीसरा एक स्टेगोसॉरस जीवाश्म है, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख पाउंड-50 लाख पाउंड (32 करोड़-54 करोड़ रुपये) के बीच है।

बयान

अमेरिका में एक खुदाई से निकले थे ये कंकाल- नीलामी घर

नीलामी घर ने बताया कि दोनों एलोसॉरस और एक स्टेगोसॉरस के कंकाल को अमेरिका के राज्य व्योमिंग में खुदाई करके निकाला गया था, जिन्हें अब नीलामी के लिए लंदन के क्रिस्टीज के शोरूम में नीलामी के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। क्रिस्टीज में विज्ञान और प्राकृतिक इतिहास के प्रमुख जेम्स हिस्लोप ने रॉयटर्स को बताया, "डायनासोर के कंकाल को नीलामी में आते देखना एक दुर्लभ घटना है। यकिनन इनकी नीलामी रोमांचक होगी।"

अन्य नीलामी

डायनासोर के कंकाल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लगभग 373 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम 

इसी साल जुलाई में अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक डायनासोर का कंकाल 4.46 करोड़ डॉलर (लगभग 373 करोड़ रुपये) में बिका था। इस कंकाल ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह सबसे अधिक महंगा बिकने वाला जीवाश्म बन गया। यह अपनी अनुमानित कीमत से लगभग 11 गुना अधिक कीमत पर बिका। सोथबी नामक नीलामी घर ने डायनासोर के इस कंकाल की नीलामी की। यह कंकाल स्टेगोसोरस का है, जो शाकाहारी डायनासोर थे और पेड़-पौधे खाकर जीवित रहते थे।

अन्य मामला

विशेषज्ञों ने 3.80 करोड़ साल पुराने सांपों के जीवाश्म के जरिए खोजी एक नई प्रजाति 

अमेरिका के व्योमिंग नामक राज्य के विशेषज्ञों ने सापों की एक नई प्रजाति कि पहचान की है। लगभग 38 मिलियन वर्ष (करीब 3.80 करोड़ साल) पहले मरे 3 सांपों की पहचान सालों से एक रहस्य बनी हुई थी। ये तीनों सांप एक दुसरे से लिपटकर मरे थे और उनके कंकाल भी आपस में लिपटे हुए थे। हालांकि, अब वैज्ञानिकों ने इन जीवाश्मों की नस्ल का खुलासा कर दिया है।