दीवार पर टेप से चिपका हुआ केला होगा नीलाम, लगभग 8 करोड़ रुपये है अनुमानित कीमत
कई लोगों के लिए केला एक मामूली सा फल होगा, लेकिन कहीं पर इसकी कीमत करोड़ों रुपये है। दरअसल, अगले महीने न्यूयॉर्क में दीवार पर चिपका एक केला नीलाम होगा, जिसके बिकने की अनुमानित कीमत 10 लाख डॉलर (8 करोड़ से ज्यादा रुपये) है। बता दें कि दीवार पर टेप से चिपका केला इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की 'केला आर्ट' है, जिसे उन्होंने 'कॉमेडियन' नाम दिया है। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
किस नीलामी घर द्वारा नीलाम किया जा रहा है यह आर्ट?
मौरिजियो की 'केला आर्ट' की नीलामी सोथबी नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सोथबी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नीलामी से पहले 28 अक्टूबर को इस आर्ट की प्रदर्शनी होगी। नीलामी घर के समकालीन कला के प्रमुख डेविड गैल्परिन ने कहा कि कॉमेडियन मौरिजियो के सबसे प्रतिष्ठित कार्यों में से एक है, जिस कारण इसका मूल्य इतना है। उन्होंने आगे बताया कि कलाकार की कुछ कलाकृतियां 1.70 करोड़ डॉलर यानी 142 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिकी हैं।
कब तक जारी है नीलामी?
ऐसे 3 केले थे, जिसमें से 2 केले बिक चुके हैं और आखिरी तीसरे केले की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक तय की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह केला "ग्लोबली बिजनेस" का प्रतीक है और इसका दूसरा इस्तेमाल पारंपरिक मजाक के लिए किया जाता है। अगर आप इस केला आर्ट को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.sothebys.com पर जाकर बोली लगाएं। यह नीलामी आगामी 20 नवंबर तक जारी रहेगी।
पहले ये बनाने की सोच रहे थे मौरिजियो
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया था कि मौरिजियो को व्यंग्यात्मक कृतियां बनाने के लिए जाना जाता है। वह पहले कमरे में लटकने वाली कोई मूर्ति बनाने के बारे में सोच रहे थे, जिससे उन्हें हमेशा प्रेरणा मिले। इसके बाद उन्होंने तांबे के रंग से केलों को रंगकर तैयार किया, फिर उन्होंने वास्तविक केले को ही टेप लगाकर प्रदर्शित कर दिया। इस केले और इसकी कीमत को देखकर सब चौंक जाते हैं।
पहली बार ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग हो रही नीलाम
पहली बार ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग जल्द ही लंदन में स्थित सोथबी नीलामीघर द्वारा नीलाम की जाएगी। नीलामीकर्ताओं ने बताया कि यह पेंटिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट कलाकार ऐ-दा ने बनाई है। पेंटिंग में कंप्यूटर विज्ञान के जनक एलेन मैथिसन ट्यूरिंग का चित्र है और इसकी अनुमानित कीमत 1,30,000 डॉलर से 1,96,000 डॉलर (लगभग 1.9 करोड़ से 1.64 करोड़ रुपये) के बीच है।