
लंदन: 96 साल पुरानी है यह शराब, नीलामी में कीमत लगी 22 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
नीलामी में बेची जाने वाली चीजों की बोली अकसर लाखों और करोड़ों रुपये में लगती है क्योंकि वे बहुत ही खास होती हैं।
इसी कड़ी में अब लंदन में एक व्हिस्की की बोतल की नीलामी करोड़ों रुपये में हुई है।
इस व्हिस्की का नाम मैकलन 1926 सिंगल माल्ट है, जो दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली बोतल है।
इसे 18 नवंबर को हुई नीलामी में अनुमानित कीमत से दोगुनी कीमत पर बेचा गया है।
नीलामी
सालों पुरानी व्हिस्की नीलामी में 22 करोड़ रुपये में बिकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोथबी नीलामी घर ने 96 साल पुरानी मैकलन सिंगल माल्ट व्हिस्की की एक बोतल नीलाम की है।
नीलामी में यह 22 करोड़ रुपये में बिकी है।
इसमें इटालियन कलाकार वेलेरियो अदामी द्वारा डिजाइन किया गया लेबल भी है, जो इसे और अनोखा बनाता है।
बता दें कि नीलामी में पहले अनुमान लगाया गया था कि यह 7 से 12 करोड़ रुपये में बिक सकती है, लेकिन नीलामी के दौरान इसने सभी उम्मीदों को पार दिया।
जानकारी
60 सालों तक परिपक्व के लिए बैरल में रखी गई व्हिस्की
जानकारी के मुताबिक, मैकलन 1926 व्हिस्की को 60 सालों तक बैरल में रखने के बाद 1986 में इसकी केवल 40 बोतलें बोतलबंद की गईं थीं।
ये सभी अब तक कि सबसे पुरानी मैकलन व्हिस्की मानी जाती हैं। इनमें से 1 बोतल की नीलामी साल 2019 में हुई थी। उस वक्त यह 15 करोड़ रुपये में बेची गई थी और तब इसने नीलामी में बेची गई सबसे महंगी बोतल का रिकॉर्ड बनाया था।
बयान
नीलामी घर के अधिकारी ने क्या कहा?
इस बार की नीलामी के बाद सोथबी के स्पिरिट के वैश्विक प्रमुख जॉनी फाउल ने कहा, "मैकलन 1926 एक ऐसी व्हिस्की है, जिसे हर नीलामीकर्ता बेचना चाहता है और हर संग्रहकर्ता इसे अपना बनाना चाहता है।"
उन्होंने आगे कहा, "नीलामी में मैकलन का बना यह नया रिकॉर्ड मेरे लिए बहुत भावनात्मक है। मैंने इस बोतल की मरम्मत के लिए मैकलान डिस्टिलरी के साथ काम भी किया है। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।"
नुस्खे
न्यूजबाइट्स प्लस
शराब सालों पुरानी हो या ताजी, इसका सेवन किसी भी तरह से स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। इस कारण शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए घरेलू नुस्खों को अपनाएं।
1) जिस समय पर शराब का सेवन करते हैं, उस दौरान एक कटोरी अंगूर का सेवन करें।
2) अपनी डाइट में संतरे के जूस या फिर अनानास के जूस को शामिल करें।
3) अजवाइन का पानी और करेले का जूस पीएं।