जापान: पर्यटक एक दिन के लिए बन सकते हैं छात्र, अनुभव कर सकते हैं स्कूली जीवन
जापान की समृद्ध संस्कृति और परंपराएं लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। यहां के विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनना, घर के काम-काज करना और जापानी संस्कृति को बढ़ावा देना भी सिखाया जाता है। जापान की एक कंपनी यहां की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए एक अनोखी स्कीम लेकर आई है। दरअसल, जापानी विद्यालयों में दिलचस्पी रखने वाले पर्यटक पैसों के बदले एक दिन के लिए छात्र बनकर स्कूली जीवन का अनुभव कर सकते हैं।
एक दिन के लिए छात्र बनना चाहते हैं तो चुकाने होंगे 17,000 रुपये
हाल ही में जापान की अन्डोकैया कंपनी ने 'योर हाई स्कूल' नामक कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत पर्यटक एक दिन के लिए जापानी छात्र बन सकते हैं और कक्षाओं में भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों को 200 डॉलर (करीब 17,000 रुपये) देने होंगे। इस कार्यक्रम के लिए पूर्वी जापान के चिबा प्रान्त में स्थित एक सेवामुक्त माध्यमिक विद्यालय को इस्तेमाल किया जाता है, जो पिछले साल नवंबर में बंद हो गया था।
इस तरह से होती है इस विद्यालय में पढ़ाई
इस कंपनी का लक्ष्य स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देते हुए पर्यटकों को जापानी स्कूल संस्कृति की झलक प्रदान करना है। एक दिन में केवल 30 पर्यटक ही छात्र बन सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार विद्यालय की यूनिफार्म चुन सकते हैं। छात्रों को अलग-अलग कक्षाओं में बैठाया जाता है और उन्हें जापानी कैलीग्राफी सिखाई जाती है। इसके अलावा, सभी शिक्षक अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करके ही पढ़ाते हैं, ताकि पर्यटकों को समझने में आसानी हो।
पढ़ाई के साथ-साथ करवाई जाती हैं ये गतिविधियां
कक्षाओं के बीच जल्दी से डेस्क के नीचे छिप जाना जैसे आपदा अभ्यास आयोजित होते हैं। इनके जरिए पर्यटकों को सिखाया जाता है कि वे कैसे आपदाओं से सुरक्षित रह सकते हैं। पर्यटक पारंपरिक किमोनो पहन सकते हैं, कटाना का उपयोग करना सीख सकते हैं या जापानी पारंपरिक नृत्य में भाग ले सकते हैं। लंच के बाद छात्र इतिहास और फिजिकल एजुकेशन (PE) की कक्षाओं में भाग लेते हैं। इनके दौरान वे रस्साकशी जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं।
छात्र सहपाठियों के साथ कर सकते हैं शैतानी
PE की कक्षा के दौरान रंगीन बालों वाले छात्र बेसबॉल बैट लेकर शरारत करते हैं और कक्षाओं में बाधा डालते हैं। वे मैदान में मौजूद सहपाठियों को परेशान कर सकते हैं और उन्हें खेल-खेल में डरा सकते हैं। ये विद्रोही छात्र जापान की यांकी संस्कृति को दर्शाते हैं, जिसमें छात्र विद्यालय के नियमों को चुनौती देते हैं। छुट्टी होने से पहले छात्र विद्यालय की सफाई करते हैं और उन्हें एक स्नातक स्तर का प्रमाणपत्र दिया जाता है।