वॉटर-स्लाइड परीक्षण से लेकर बिस्तरों के परीक्षण तक, ये हैं दुनिया की 5 सबसे विचित्र नौकरियां
भारत में ज्यादातर मां-बाप अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते हैं या कोई सरकारी नौकरी करवाना चाहते हैं। इन व्यावसायिक क्षेत्रों में कदम रखने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, इन दिनों 'जेन जी' वाली पीढ़ी अधिक मेहनत वाली नौकरियों के बजाए आरामदायक और आसान नौकरियां तलाश रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको दुनिया की ऐसी 5 विचित्र और असामान्य नौकरियों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में सुनकर आप हंस पड़ेंगे।
पेशेवर गले लगने वाले
दुनिया के कई देशों में लोग गले लगने के लिए अनजान लोगों को पैसे देते हैं। इन लोगों को 'प्रोफेशनल कडलर' या 'पेशेवर गले लगने वाले' कहा जाता है। इस नौकरी में उन लोगों की मदद की जाती है, जो अकेलेपन, अवसाद, तनाव या चिकित्सा समस्याओं से जूझ रहे हों। लोग इन प्रोफेशनल कडलर्स को पैसे देकर बुलाते है और उन्हें गले लगाते है। भारत में भी पेशेवर गले लगने वाली नौकरियां सामने आई हैं।
लाइन में खड़े रहने वाले
अक्सर किसी भी सरकारी काम या बैंक के काम आदि के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। हालांकि, इन दिनों इस परेशानी से बचने के लिए लोग पेशेवर लाइन में लगने वालों को हायर करते हैं। इस काम में आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए लाइन में लगते हैं, जो खुद ऐसा नहीं करना चाहता। अमेरिका में एक लाइन में लगने वाला व्यक्ति एक दिन में करीब 16,000 रुपये तक कमा सकता है।
पालतू जानवरों का खाना चखने वाले
पालतू जानवरों का भोजन एक बड़ा उद्योग है, इसलिए इसे बहुत गंभीरता से लिया जाता है। इसी कड़ी में दुनियाभर में कई लोग पेशेवर 'पेट फूड टेस्टर' के रूप में काम करते हैं। इन लोगों का काम होता है पालतू जानवरों के लिए बनाए गए खाने को पैकेजिंग, गंध, पोषण मूल्य, बनावट और स्वाद के आधार पर परखना। भारत में एक प्रोफेशनल पेट फूड टेस्टर सालाना 25 लाख रुपये तक कमा सकता है।
वाटर स्लाइड परीक्षक
अपने भी वाटर पार्क जाकर वाटर स्लाइड्स का लुफ्त जरूरत उठाया होगा। हालांकि, काफी कम लोग जानते हैं कि इन वाटर स्लाइड्स का परिक्षण करके भी लोग लाखों रुपये कमाते हैं। वाटर स्लाइड परीक्षक यह देखने के लिए काम करते हैं कि रिसॉर्ट्स, थीम पार्क और होटलों में लगी वाटर स्लाइड सुरक्षित हैं या नहीं। इसमें परीक्षक वाटर पार्क में लगी सभी स्लाइड्स में जाकर उनकी गुणवत्ता को जांचता है। इससे लोग साल के 28 लाख रुपये कमा सकते हैं।
बिस्तर के परीक्षक
आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनियाभर में कई लोग 'बेड टेस्टर' यानि बिस्तर के परीक्षक के रूप में काम करते हैं। आमतौर पर यह काम अस्थायी होता है, लेकिन अबतक इससे बहुत कम लोग ही जुड़े हैं। बिस्तर निर्माता, बिस्तर डिजाइनर और लक्जरी होटल ऐसे कुछ ग्राहक हैं, जिन्हें बेड टेस्टर की सेवाओं की जरूरत पड़ती है। इन लोगों को आराम के स्तर, नींद की गुणवत्ता और अन्य कारकों का परीक्षण करने के लिए पैसे दिए जाते हैं।