करोड़ो खर्च कर व्यक्ति ने शरीर के 98 प्रतिशत हिस्से पर बनवाए टैटू, और बनवाने की चाहत
टैटू बनवाना फैशन का हिस्सा बन चुका है। लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करके टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनावते हैं। हालांकि, यूनाइटेड किंगडम (UK) के 33 वर्षीय एली इंक को टैटू की लत है और वह अब तक 127,000 डॉलर (1 करोड़ से ज्यादा रुपये) खर्च करके अपने शरीर के 98 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बनवा चुके हैं। एली का कहना है कि और अधिक की चाहत में उनकी त्वचा खत्म हो रही है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
एली ने 17 साल की उम्र में बनवाया था अपना पहला टैटू
एली ने अपना पहला टैटू 17 साल की उम्र में बनवाया था। तब उन्होंने अपने कोहनी पर मकड़ी के जाल का टैटू गूदवाया था, लेकिन अब उनका पूरा शरीर काले रंग के टैटू से ढका हुआ है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एली का कहना है कि इतने टैटू के कारण उनका काफी अपमान हुआ है, लेकिन यह उन्हें और अधिक टैटू बनवाने से नहीं रोकता।
शरीर पर टैटू बनवाना घर की दीवारों को रंगने समान- एली
एली का यह भी कहना है कि उनके शरीर की कोई त्वचा खाली नहीं बची है और इसके बाद उनके पास यह विकल्प बचा कि वह सफेद और हरी स्याही से अपनी काली त्वचा पर टैटू बनवाएं। एली ने आगे कहा, "यह एक घर की दीवारों पर पेंट लगाने जैसा है और अगर आपके शयनकक्ष की दीवारों पर पहले से काले रंग का पेंट हो रखा है तो उस पर हरे या पीला रंग अच्छा लगेगा। "
टैटू बनवाने के लिए एली ने की कई देशों की यात्रा
एली का अपने शरीर पर टैटू बनवाना सिर्फ उनके देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वह इसके लिए रूस, अमेरिका, जर्मनी और इटली जैसे देशों में भी 20 मिनट में बनने वाले टैटू के लिए गए हैं। एली ने कहा कि टैटू बनवाना उनकी पसंद है। भले ही नौकरी और समाज के मामले में यह आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है, लेकिन अगर आप इस तरह दिखना पसंद करते हैं तो इससे आपको खुशी ही महसूस होगी।
बिल्ली जैसी बनने के लिए महिला ने करवाई कई सर्जरी
पिछले साल यह मामला सामने आया था कि बिल्ली की तरह दिखने की चाह में रोम की रहने वाली 23 वर्षीय चियारा डेल'अबेट उर्फ आयडिन मॉड ने अपने पूरे शरीर में कुल 72 जगहों पर छेद कराएं। इसमें उनकी नाक, होंठ और यहां तक कि निजी हिस्से भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी जीभ को भी 2 भागों में कटवाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने आंखों के सफेद हिस्सों पर टैटू भी बनवाया।