ICC प्रतियोगिताओं में महिला टीमों को भी मिलेगी पुरुषों के समान पुरस्कार राशि
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज एक बड़ी घोषणा की है। अब से ICC के हर प्रतियोगता में पुरुष और महिला टीम को बराबर पुरस्कार राशि मिलेगी।
यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित ICC के वार्षिक सम्मेलन के दौरान लिया गया। अब पुरुष और महिला टीमों को एक जैसी प्रतियोगिताओं में समान स्थान पर रहने पर समान पुरस्कार राशि मिलेगी।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
यह एक ऐतिहासिक छण है- ग्रेग बार्कले
ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, "यह हमारे खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है और मुझे खुशी है कि वैश्विक आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को अब समान रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "2017 के बाद से हमने समान पुरस्कार राशि तक पहुंचने पर ध्यान देने के साथ-साथ हर साल महिलाओं की प्रतियोगिताओं में पुरस्कार राशि बढ़ाई है।"
पुरस्कार राशि
पिछले कुछ सालों में हुआ है महिला क्रिकेट की पुरस्कार राशि में इजाफा
महिला टी-20 विश्व कप 2020 और 2023 में विजेता और उपविजेता को क्रमशः 10 लाख डॉलर (करीब 8.20 करोड़ रुपये) और 5 लाख डॉलर (करीब 4.10 करोड़ रुपये) मिले थे, जो 2018 में दी गई राशि का 5 गुना था।
महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए मिली पुरस्कार राशि भी इंग्लैंड में 2017 संस्करण में दी गई पुरस्कार राशि से ज्यादा थी। अब ये राशि और भी बढ़ जाएगी।
स्लो ओवर रेट
टेस्ट क्रिकेट में धीमे ओवर रेट को लेकर ICC ने किए बदलाव
मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत से लागू होने वाले संशोधित नियमों के तहत, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर कम पड़ने पर उनकी मैच फीस के 5 प्रतिशत के बराबर जुर्माना लगाया जाएगा।
यह अधिकतम जुर्माना 50 प्रतिशत तक सीमित होगा।
इसके अलावा यदि कोई टीम 80 ओवर तक पहुंचने से पहले आउट हो जाती है और नई गेंद नहीं ली गई है, तो किसी भी संभावित देरी के बावजूद कोई ओवर-रेट जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।
बयान
ओवर-रेट के नियम को लेकर क्या बोले सौरव गांगुली?
ICC पुरुष क्रिकेट कमेटी के प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा, "पिछले संस्करण में हमने 69 मैचों में से केवल 12 ड्रॉ खेले थे और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रहे। पुरुष क्रिकेट कमेटी ने यह महसूस किया कि WTC अंक कटौती के रूप में ओवर-रेट जुर्माना जारी रहना चाहिए। हमने यह भी ध्यान में रखा कि खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का 100 प्रतिशत जोखिम में नहीं डालना चाहिए।"