विमेंस प्रीमियर लीग: एश्ले गार्डनर बनीं गुजरात जॉयंट्स की उप-कप्तान, भारतीय खिलाड़ी को मिली कप्तानी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के वर्तमान सीजन में बदलाव जारी है। गुजरात जायंट्स को सीजन के बीच में ही अपनी कप्तानी में बदलाव करना पड़ा है। बेथ मूनी के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद स्नेह राणा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। पहले मैच के बाद से ही राणा टीम की कप्तानी कर रही थीं।
लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं गार्डनर
नीलामी में गार्डनर 3.2 करोड़ रूपये की कीमत में बिकी थीं और दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रही थीं। पहले 2 मैचों में वह कुछ कमाल नहीं कर सकीं, लेकिन बीते बुधवार को खेले गए मैच में उन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गार्डनर ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट भी अपने नाम किए थे।