पिछली 5 टेस्ट पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सक्रिय भारतीय बल्लेबाज हैं ऋषभ पंत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
टेस्ट की पिछली 5 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सक्रिय भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो वह ऋषभ पंत हैं।
उन्होंने पिछली 5 टेस्ट पारियों में 351 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (284) और तीसरे पर अक्षर पटेल (264) हैं।
चौथे पर अजिंक्य रहाणे (203) और वॉशिंगटन सुंदर (203) तो 5वें स्थान पर शुभमन गिल (185) हैं।
आंकड़े
रोहित शर्मा ने पिछली 5 टेस्ट पारियों में बनाए 117 रन
सूची में छठे पर हनुमा विहारी (155), 7वें पर चेतेश्वर पुजारा (143), 8वें रोहित शर्मा (117) और 9वें रिद्धिमान साहा (106) हैं।
10वें स्थान पर हार्दिक पांड्या (100), 11वें पर रविंद्र जडेजा (87), 12वें पर पृथ्वी शॉ और रविचंद्रन अश्विन (86) हैं।
साथ ही 13वें स्थान पर मयंक अग्रवाल (81), 14वें पर श्रेयस अय्यर (71) और 15वें पायदान पर शार्दुल ठाकुर (61) हैं।
पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 46, 93, 9 और इंग्लैंड के खिलाफ 146, 57 रन बनाए थे।