21 साल से भारत को टेस्ट में नहीं हरा पाया वेस्टइंडीज, जानिए अन्य टीमों का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच आज से पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में साल 2002 से एक भी टेस्ट नहीं हारी है। वह इस क्रम को जारी रखने उतरेगी। भारत को वेस्टइंडीज में पिछली हार 2002 में मिली थी। उसके बाद से टीम ने 6 टेस्ट जीते और 7 ड्रॉ रहे हैं। अन्य टीमों के खिलाफ वेस्टइंडीज की आखिरी जीत देखें तो उन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे को 1-0 से हराया था।
अन्य टीमों के खिलाफ वेस्टइंडीज की आखिरी टेस्ट जीत
2022 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2-0 से हराया था। इसी साल वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को बॉथम रिचर्ड्स ट्रॉफी में 1-0 से हराया। 2021 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। 2018 में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 1-1 से ड्रॉ और 2014 में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया। 2007 में विंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से, 2003 में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 और 2002 में भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।