एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे भारतीय अधिकारी और टीम- अरुण धूमल
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आगामी एशिया कप 2023 में होने वाली भिड़ंत को लेकर क्रिकेट प्रशंसक खासे उत्साहित हैं। अब इस मुकाबले को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला श्रीलंका की सरजमीं पर होगा और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का एक भी मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। आइए जानते हैं धूमल ने और क्या कुछ कहा है।
लीग दौर में दो बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
धूमल ने कहा, "हमारे सचिव (जय शाह) ने PCB प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की। इस मुलाकात में एशिया कप 2023 के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है। जैसे कि पहले चर्चा की गई थी पाकिस्तान में लीग चरण के 4 मैच होंगे। इसके बाद श्रीलंका में 9 मैच होंगे, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान के दोनों मैच शामिल होंगे।" शाह और अशरफ के बीच मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका में मुलाकात हुई थी जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
भारतीय अधिकारी नहीं जाएंगे पाकिस्तान- धूमल
धूमल ने उन अफवाहों पर भी विराम लगा जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बुलावे पर भारतीय अधिकारी पाकिस्तान में मैच देखने जा सकते हैं। धूमल ने कहा, "ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। सामने आई रिपोर्टों के विपरीत भारत न तो पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है और न ही हमारे सचिव यात्रा करेंगे। दोनों के बीच हुई मुलाकात में केवल एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है।"
घर में केवल नेपाल के खिलाफ खेलेगा पाकिस्तान
इस बीच मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दांबुला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले अहम मुकाबले की मेजबानी करेगा। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम का एकमात्र घरेलू मैच नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ होगा इसी तरह अन्य 3 मैच विदेशी टीमों के बीच होंगे। पाकिस्तान की सरजमीं पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका आपस में भिड़ेंगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच भी पाकिस्तान में ही होगा।
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी अब भी अधर में
भले ही एशिया कप को लेकर चल रहा ड्रामा आखिरकार सुलझ गया हो, लेकिन आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता। पाकिस्तान अभी भी संभावित स्थल परिवर्तन पर जोर दे रहा है क्योंकि वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलने के लिए अनिच्छुक हैं। पाकिस्तान का एक विशेष दल आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए भारत आ सकता है। इस दौरे के बाद ही पाकिस्तान अंतिम निर्णय लेगा।