श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 में पहली बार न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को हराया
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला श्रीलंका ने 10 विकेट से जीता। श्रीलंका टीम पहली बार टी-20 में न्यूजीलैंड टीम को मात देने में कामयाब हुई है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से और दूसरे मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की थी।
श्रीलंका को जीत के लिए मिला था 141 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए। कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 37 रन बनाए। इनोका राणावीरा ने 3 और सुगंधिका कुमारी ने 2 विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका टीम ने बिना कोई विकेट खोए 14.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा (49*) और चमारी अट्टापट्टू (80*) के बीच 143 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।