
WPL 2023: चोटिल बेथ मूनी की जगह लौरा वोल्वार्ड्ट गुजरात की टीम में शामिल
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के बचे हुए सीजन के लिए गुजरात जायंट्स ने दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को टीम में शामिल कर लिया है।
क्रिकइंफो के मुताबिक, उन्हें बेथ मूनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया है।
बता दें, गुजरात की कप्तान मूनी अपने पहले मैच के दौरान चोटिल होकर बाहर हुई थी और उनकी गैरमौजूदगी में स्नेह राणा नेतृत्व कर रही हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई बनाम गुजरात
मुंबई के खिलाफ चोटिल हुई थी मूनी
मूनी को मुंबई के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। जीत के लिए मिले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए पहले ओवर के दौरान ही मूनी रन दौड़ते समय चोटिल हो गई थी। वह सीधे रिटायर्ड हर्ट हो गईं और और उनकी टीम को करारी हार मिली थी।
मूनी तब से नहीं खेली, लेकिन उन्हें मैचों के दौरान अपने सहयोगियों के साथ देखा गया है।
मूनी
नीलामी में 2 करोड़ रुपये में बिकी थी मूनी
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज मूनी को नीलामी में गुजरात ने 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। उन्होंने 83 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,350 रन बनाए हैं। उनका औसत 40.51 का है और उनका स्ट्राइक 124 से अधिक है। वह इस प्रारूप में मेग लैनिंग के साथ दो शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
वह महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सबसे ज्यादा रन (4,108) बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
नीलामी
नीलामी में नहीं बिक सकी थी वोल्वार्ड्ट
WPL की नीलामी में वोल्वार्ड्ट पर किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया था और वह नहीं बिक सकी थी। उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया हुआ था।
दाएं हाथ की बल्लेबाज वोल्वार्ड्ट ने अब तक 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 30.82 की औसत से 1,079 रन अपने नाम किए हैं।
वह महिला टी-20 विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी और उनकी टीम उपविजेता रही थी।
गुजरात
गुजरात ने जीता है फिलहाल 1 मैच
गुजरात की टीम को WPL के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 143 रन से करारी शिकस्त मिली थी।
इसके बाद दूसरे मैच में यूपी वारियर्स ने गुजरात को 3 विकेट से हराया था।
बीते बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। राणा की कप्तानी में खेलते हुए टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रन से हरा दिया है। वह फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।