मुझे टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद किसी ने नहीं बताया कारण- हनुमा विहारी
क्या है खबर?
दक्षिण क्षेत्र के कप्तान हनुमा विहारी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से निराशा थी। मुझे कोई कारण नहीं मिला कि मुझे क्यों हटाया गया और यही चीज थी जो मुझे परेशान कर रही थी। वास्तव में किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और न ही मुझे कारण बताया कि मुझे क्यों बाहर किया गया।"
बयान
जीतने के लिए और भी मैच हैं- विहारी
विहारी ने कहा, "मैं उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं। अब मैं इसके बारे में चिंतित नहीं हूं। मैंने चीजों में अपना व्यक्तिगत पक्ष अलग रख दिया है और मैं इस बात को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लेता कि मैं टीम में हूं या नहीं। जीतने के लिए अन्य मैच भी हैं।"
उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट अलग-अलग तरीकों से खेला जा सकता है और आप केवल एक ही तरीके से नहीं खेल सकते। आखिरी मैच में अलग-अलग कौशल दिखाने का अवसर था।"
जानकारी
विहारी ने खेले हैं 16 टेस्ट मैच
हनुमा विहारी ने अपने करियर में 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 28 पारियों में उन्होंने 33.56 की औसत और 42.20 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 5 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है।