प्रो कबड्डी लीग: सातवें सीजन के लिए कुल 29 खिलाड़ियों को किया गया रिटेन, देखें लिस्ट
प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइज़ियो ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस सीजन कुल 29 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जो पिछले सीजन के 21 खिलाड़ियों से ज़्यादा है। रिलीज किए गए बाकी खिलाड़ी 8-9 अप्रैल को होने वाली नीलामी में खरीदे जाएंगे। इस बार प्रो कबड्डी 19 जुलाई से खेली जानी है। जानें, किन-किन खिलाड़ियों को किया गया है रिटेन और पिछले सीजन कैसा रहा था उनका प्रदर्शन।
रिटने करने के नियमों में किए गए हैं बदलाव
पिछले सीजन फ्रेंचाइज़ियों ने कुल 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, लेकिन इस सीजन के लिए 29 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। एलीट प्लेयर रिटेंशन प्रोग्राम में इस सीजन के लिए चार की जगह छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा दी गई थी। टीमों के पास A, B और C कैटेगरी के खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था और एक कैटेगरी से केवल दो खिलाड़ी ही रिटेन किए जा सकते थे।
पटना और तेलुगु ने सबसे ज़्यादा खिलाड़ी रिटेन किए
तमिल थलाइवाज ने लगातार दूसरे सीजन अजय ठाकुर को मंजीत छिल्लर के साथ रिटेन किया है। बेंगलुरु बुल्स ने रोहित कुमार और पिछले सीजन के टॉप रेडर पवन सहरावत सहित तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पटना पायरेट्स ने प्रदीप नरवाल समेत चार तो वहीं यू मुंबा ने फजल अत्राचली समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक हुड्डा और संदीप धुल तो वहीं बंगाल वारियर्स ने मनिंदर सिंह और बलदेव सिंह को रिटेन किया।
अप्रैल में होगी नीलामी और जुलाई में शुरु होगा सीजन
प्रो कबड्डी के सातवें सीजन के लिए नीलामी अगले महीने 8-9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी जिसमें कई खिलाड़ी हैमर के नीचे होंगे। नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लीग के सातवें सीजन की तैयारियां शुरु हो जाएंगी। प्रो कबड्डी का सातवां सीजन इसी साल 19 जुलाई से खेला जाना है और नीलामी के बाद मैचों के शेड्यूल भी आने की उम्मीद रहेगी।
पिछले सीजन पवन ने बनाया था बेंगलुरु को चैंपियन
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में पवन सहरावत की आंधी खूब चली थी और उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को पहली बार लीग चैंपियन बनाया था। पवन ने पिछले सीजन सबसे ज़्यादा 282 अंक लिए थे और वह लीग के टॉप स्कोरर रहे थे। यूपी योद्धा के नितेश कुमार एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट लेने वाले पहले डिफेंडर बने थे। प्रदीप नरवाल, सिद्धार्थ देसाई, मनिंदर सिंह और दीपक हुड्डा ने भी 200 से ज़्यादा अंक हासिल किए थे।