प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को करीबी मुकाबले में हराया
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन चैलेंज वीक के मुकाबले में यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को करीबी मुकाबले में 30-29 के अंतर से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने तीन अंकों की बढ़त ले रखी थी।
मोनू गोयत ने हरियाणा के लिए सुपर टेन लगाया तो वहीं श्रीकांत जाधव और प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए 8-8 अंक हासिल किए।
विकास कंडोला ने भी हरियाणा के लिए सात अंक जुटाए।
सुपर टेन
मोनू गोयत का सुपर टेन गया बेकार
प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन सबसे महंगे दाम में बिकने वाले मोनू गोयत ने हरियाणा के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया है।
बीती रात के मुकाबले में भी मोनू ने हरियाणा को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की थी लेकिन वो नाकाम रहे।
मोनू ने कुल 16 रेड में छह टच अंक और पांच बोनस अंको सहित कुल 11 अंक हासिल किए।
पिछले मुकाबले में बंगाल वारियर्स के खिलाफ भी मोनू ने कुल 12 अंक हासिल किए थे।
यूपी योद्धा
डिफेंस के दम पर जीते यूपी योद्धा
जोन B में पांचवें स्थान पर काबिज यूपी योद्धा ने बीती रात का मुकाबला शुरू होने से पहले लगातार तीन मुकाबले गंवाए थे।
हालांकि दिल्ली लेग के आखिरी मुकाबले में यूपी के डिफेंस ने दमदारी दिखाते हुए उन्हें लगातार चौथी हार से बचा लिया।
हरियाणा ने मैच में कुल पांच टैकल अंक बटोरे तो वहीं यूपी ने नौ टैकल किए जिसकी बदौलत उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया।
नितेश कुमार ने चार और जीवा कुमार ने दो टैकल अंक जुटाए।
रेड अंक
प्रशांत और श्रीकांत जाधव ने यूपी को जिताया मैच
यूपी के डिफेंस ने तो दमदार प्रदर्शन किया लेकिन उनके रेडर्स ने भी जीत में काफी बड़ा योगदान दिया।
श्रीकांत जाधव ने कुल 15 रेड किए जिसमें उन्होंने सात टच अंक हासिल किए और इसके अलावा उन्होंने एक टैकल अंक भी जुटाया।
प्रशांत कुमार राय ने 16 रेड में चार टच और चार बोनस अंकों के साथ कुल आठ अंक हासिल किए।
इसके अलावा सचिन कुमार ने पांच रेड में चार टच अंक हासिल किए।
अंक तालिका
पांचवें स्थान पर काबिज हैं हरियाणा और यूपी
जोन A में हरियाणा अभी भी पांचवे स्थान पर काबिज है। हरियाणा ने अब तक कुल 18 मैच खेले हैं जिनसे उनके पास कुल 38 अंक हैं।
यूपी योद्धा जोन B में 17 मैचों से 34 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर बना हुआ है।
जोन A और जोन B में क्रमशः जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगु टाइटंस आखिरी स्थान पर हैं।
यू मुंबा जोन A में और बेंगलुरु बुल्स जोन B में पहले स्थान पर हैं।