
प्रो कबड्डी लीग 2018: तेलुगु टाइटंस की लगातार पांचवी हार, गुजरात ने दो अंक से हराया
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन चैलेंज वीक के मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने तेलुगु टाइटंस को करीबी मुकाबले में 29-27 के अंतर से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने पांच अंकों की बढ़त ले रखी थी।
प्रपंजन ने गुजरात के लिए सुपर टेन लगाया तो वहीं राहुल चौधरी ने टाइटंस के लिए आठ अंक हासिल किए।
सचिन ने भी गुजरात के लिए नौ अंक जुटाए।
पहला हाफ
पहले हाफ में हुई कड़ी टक्कर
मुकाबला शुरु होने से पहले तक गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स जोन A में दूसरे स्थान पर थी तो वहीं तेलुगु टाइटंस जोन B में चौथे स्थान पर।
पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया और स्कोर लगभग बराबर ही चल रहा था।
तेलुगु के लिेए राहुल चौधरी ने एक सुपर रेड भी लगाई लेकिन पहले हाफ की समाप्ति होने तक गुजरात ने मैच में पांच अंकों की बढ़त ले ली थी।
गुजरात
प्रपंजन और सचिन ने फिर किया शानदार प्रदर्शन
गुजरात के लिए इस सीजन सचिन ने शानदार प्रदर्शन किया है। सचिन के नाम कुल 149 अंक दर्ज हैं।
बीती रात के मुकाबले में सचिन ने नौ अंक अर्जित किए और सीजन का पांचवा सुपर टेन लगाने से एक अंक पीछे रह गए।
प्रपंजन भी इस सीजन गजब की फॉर्म में हैं और कुल 80 अंक हासिल कर चुके हैं।
टाइटंस के खिलाफ प्रपंजन ने सुपर रेड समेत सीजन का अपना दूसरा सुपर टेन लगाया।
तेलुगु टाइटंस
तेलुगु के डिफेंडर्स ने किया निराश
टाइटंस को सिर्फ राहुल चौधरी की वजह से नहीं जाना जाता बल्कि उन्हें उनके मजबूत डिफेंस के लिए भी जाना जाता है।
अबोज़ार मेघानी के रूप में टीम के पास स्टार डिफेंडर है लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
बीती रात डिफेंस में अबोज़ार अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
स्टार खिलाड़ी विशाल भारद्वाज भी केवल एक टैकल अंक दर्ज कर पाए।
स्टार रेडर राहुल को डिफेंस में भी अंक हासिल करने की कोशिश करनी पड़ी।
अंक तालिका
जोन A में शीर्ष पर पहुंचा गुजरात
बीती रात तेलुगु को हराकर गुजरात ने जोन A में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
गुजरात के पास 18 मैचों में 73 अंक हैं। यू मुंबा 18 मैचों से 72 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
जोन B में तेलुगु 14 मैचों में 34 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना है।
बेंगलुरु बुल्स 17 मैचों में 59 अंकों के साथ पहले तो वहीं पटना पायरेट्स 17 मैचों में 51 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।