प्रो कबड्डी लीग 2018: प्रदीप के तूफान में उड़ी पुणेरी पल्टन, बड़े अंतर से जीता पटना
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन चैलेंज वीक के मुकाबले में पटना पायरेट्स ने पुणेरी पल्टन को एकतरफा मुकाबले में 53-36 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना पांच अंकों की बढ़त ले चुका था। प्रदीप नरवाल ने पटना के लिए सुपर टेन लगाते हुए कुल 27 अंक हासिल किए तो वहीं जीबी मोरे ने पुणेरी के लिए 13 अंक हासिल किए। सचिन ने भी गुजरात के लिए नौ अंक जुटाए।
तीन मिनट में ही ऑल आउट हुई पुणेरी पल्टन
पटना पाइरेट्स बनाम पुणेरी पल्टन मुकाबला एकतरफा था और इसका पता पहले तीन मिनट में ही चल गया था। प्रदीप नरवाल ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए मैच के पहले तीन मिनट में ही पुणेरी को ऑल आउट कर दिया। पुणेरी का डिफेंस मैच की शुरूआत से ही गल्तियां कर रहा था और इसका भरपूर फायदा पटना को मिला। हालांकि ऑल आउट होने के बावजूद पुणेरी ज़्यादा पीछे नहीं थी क्योंकि पटना का डिफेंस भी लगातार गल्तियां कर रहा था।
विध्वंसक साबित हुए प्रदीप
पटना ने मैच में कुल 33 रेड अंक हासिल किए जिसमें से प्रदीप ने उन्हें अकेले 27 रेड अंक दिलाए। प्रदीप ने कुल 26 टच और एक बोनस प्वाइंट हासिल किया। इस सीजन प्रदीप का यह 12वां सुपर टेन था और इस सीजन सबसे ज़्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में प्रदीप दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ लीग इतिहास में प्रदीप 800 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।
पटना का डिफेंस अभी भी कर रहा है गल्तियां
प्रदीप नरवाल एक तरफ से लगातार रेड में अंक ला रहे थे लेकिन दूसरी तरफ उनका डिफेंस लगातार उन्हें निराश कर रहा था। लगातार डिफेंस से अंक निकल रहे थे जिससे कि पुणेरी पर उतना दबाव नहीं बन पा रहा था। प्रदीप ने पुणेरी को तीन बार ऑल आउट करके अपनी टीम की बढ़त को इतना मजबूत कर दिया कि उनके डिफेंस की गल्तियां छिप गईं। यदि पटना को अपना खिताब बचाना है तो उन्हें अपना डिफेंस सुधराना होगा।
जोन B में पटना ने दूसरे स्थान पर खुद को किया मजबूत
गुजरात के खिलाफ 4 दिंसबर को एकतरफा मुकाबले में हार झेलने वाली पटना ने बीती रात शानदार वापसी की। पुणेरी के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद पटना के पास 17 मैचों से 51 अंक हो गए हैं और टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। बेंगलुरु बुल्स 17 मैचों में 59 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जोन A में पुणेरी पल्टन चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पुणेरी के पास 20 मैचों से 47 अंक ही हैं।