
प्रो कबड्डी लीग 2018: हरियाणा स्टीलर्स ने करीबी मुकाबले में बंगाल वारियर्स को 35-33 से हराया
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन चैलेंज वीक के मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने करीबी मुकाबले में बंगाल वारियर्स को 35-33 के अंतर से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने सात अंकों की बढ़त ले रखी थी।
मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए सुपर टेन लगाया तो वहीं मोनू गोयत ने भी हरियाणा के लिए सुपर टेन लगाया।
विकास कंडोला ने भी हरियाणा के लिए पांच अंक जुटाए।
परिणाम
मनिंदर के सुपर टेन पर भारी पड़े मोनू गोयत
बंगाल वारियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने कुल 18 रेड में 11 अंक हासिल किए।
मनिंदर ने बीती रात इस सीजन का छठा सुपर टेन लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
हरियाणा को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करने वाले मोनू गोयत ने मैच में 25 रेड किए जिसमें उन्हें 12 अंक मिले।
इस सीजन खेले 15 मैचों में यह मोनू का छठा सुपर टेन है, जिसकी बदौलत हरियाणा की उम्मीदें जिंदा है।
बंगाल वारियर्स
बंगाल के डिफेंस ने की चूक
बीती रात बंगाल के रेडर्स ने तो अपना काम बखूबी निभाया, लेकिन उनके डिफेंस से कुछ चूक हुई जिसकी वजह से उन्हें मैच गंवाना पड़ा।
बंगाल ने मैच में 24 रेड अंक हासिल किए तो वहीं हरियाणा ने केवल 19 अंक जुटाए, लेकिन अगर बात टैकल अंकों की करें तो हरियाणा के 10 अंकों के मुकाबले बंगाल ने केवल छह अंक हासिल किए।
ऑल आउट अंकों में दोनों टीमों ने 2-2 अंक हासिल किए थे।
हरियाणा स्टीलर्स
अंतिम रेड में हरियाणा ने जीता मैच
मैच के अंतिम मिनट में हरियाणा के पास एक अंक की बढ़त थी और अंतिम रेड उन्हें की करनी थी।
हालांकि आखिरी रेड डू ऑर डाई रेड होने की वजह से मोनू गोयत को अंक हासिल ही करना था।
मोनू बिना टच के लॉबी में चले गए और उनके पीछे बंगाल के तीन डिफेंडर भी लॉबी में पहुंच गए।
रीव्यू में पता चला कि मोनू के अलावा बंगाल के तीन डिफेंडर भी आउट थे और हरियाणा ने मैच जीत लिया।
प्रो कबड्डी लीग
हरियाणा ने जिंदा रखी है अपनी उम्मीदें
इस मैच में बंगाल के खिलाफ जीत हासिल करके हरियाणा ने अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं।
हरियाणा के पास 17 मैचों में 37 अंक है और वे जोन A में पांचवें स्थान पर हैं।
यू मुंबा अभी भी जोन A में टॉप पर बनी हुई है।
हरियाणा के खिलाफ करीबी हार झेलने के बावजूद बंगाल जोन B में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
बेंगलुरु बुल्स फिलहाल जोन B के टॉप और पटना पायरेट्स दूसरे स्थान पर हैं।